Google search engine
HomeमनोरंजनGauhar Khan बनने वाली हैं मां, दिलचस्प अंदाज में शेयर किया प्रेग्नेंसी...

Gauhar Khan बनने वाली हैं मां, दिलचस्प अंदाज में शेयर किया प्रेग्नेंसी न्यूज …

Gauhar Khan बनने वाली हैं मां, दिलचस्प अंदाज में शेयर किया प्रेग्नेंसी न्यूज …

OFFICE DESK :- एक्ट्रेस Gauhar Khan अपने पति ज़ैद दरबार के साथ एक बड़ी खुशखबरी अनाउंस की है. इस खुशखबरी में वह अपने फ्रेंड्स को भी शामिल किए हैं.

जल्दी यह कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं. Gauhar Khan ने मां बनने वाली हैं. इस खुशखबरी को उन्होंने अलग तरह से शेयर किया है. 25 दिसंबर 2020 को गौहर ने ज़ैद दरबार के साथ निकाह किया था.

Gauhar Khan ने यूनिक तरीके से अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर की है. दिलचस्प बात ये है कि ये गुड न्यूज कपल की दूसरी शादी की सालगिरह से ठीक पांच दिन पहले आई है.

उन्होंने ‘पिक्सी डस्ट डिजाइन’ द्वारा बनाया गया एक कैरिकेचर वीडियो साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वे जल्द ही अपने परिवार के एक और सदस्य का स्वागत करने वाले हैं.

उन्होंने सभी से खुद पर प्यार बरसाने का भी अनुरोध किया, क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती हैं. उन्होंने लिखा है, “बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम. आप सभी के प्यार और दुआओं की ज़रूरत है. माशा अल्लाह! @pixiedustdesign आप हमारी शादी से लेकर इस खूबसूरत नए सफर तक अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं.”

बता दें Gauhar Khan बिग बॉस से काफी सुर्खियों पर रही है. उन्होंने बहुत ही बेहतर तरीके से बिगबॉस खेला था और यादगार बनाया. गौहर ने जैसे ही मां बनने की खुशखबरी शेयर की फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा लोग बधाईयां दे रहे हैं और दुआ भी दे रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments