‘सिटाडेल’ के स्पिन-ऑफ ‘सिटाडेल इंडिया’ में दिखेंगे Varun Dhavan, सामने आई पहली तस्वीर …
OFFICE DESK :- रुसो ब्रदर्स ने प्रियंका चोपड़ा स्टारर वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के स्पिन-ऑफ ‘सिटाडेल इंडिया’ की अनाउंसमेंट की है, जिसमें Varun Dhavan मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन से Varun Dhavan की तस्वीर शेयर की है, जो काफी पसंद की जा रही है. फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.
रुसो ब्रदर्स ने Varun Dhavan का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही हैं कि हम आपके लिए ‘सिटाडेल यूनिवर्स’ का इंडियन इंस्टॉलमेंट लेकर आ रहे हैं. यह एक लोकल ओरिजिनल स्पाई सीरीज होगी.
बता दें सीरीज की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी. सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा ‘सिटाडेल इंडिया’ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और इलाकों में प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी.
Varun Dhavan के अलावा सीरीज में और कौन-कौन शामिल होगा इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया. Varun Dhavan इसके जरिए OTT डेब्यू करने की तैयारी में हैं
शूटिंग को लेकर और काम को लेकर वह बेहद एक्साइटेड है उन्होंने कहा है, ‘प्राइम वीडियो मेरे लिए घर जैसा है, और मैं उनके साथ स्ट्रीमिंग स्पेस में इस सफर को शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं.
रूसो ब्रदर्स के AGBO और जेनिफर सल्के द्वारा कांसप्चुअलाइज्ड, ‘सिटाडेल’ एक रोमांचक फ्रेंचाइज है, और इस शानदार यूनिवर्स का हिस्सा बनना मेरे करियर का एक बहुत ही ऐतिहासिक पल है. मैं उनके काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं.