Sonam Kapoor ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल नोट, लिखा – मां की पसंद है मेरे लिए परफेक्ट …
OFFICE DESK :- हर पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं यही काम Sonam Kapoor के पेरेंट्स ने भी किया. सोनम की लाइफ काफी अच्छी चल रही है
इसका क्रेडिट सोनम अपने पेरेंट्स को एक इमोशनल नोट के जरिए देती है. हाल ही में Sonam Kapoor ने अपने मम्मी पापा के लिए एक नोट लिख है जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम में अपलोड किया है.
इसमें सोनम ने अपने मम्मी पापा की पसंद को परफेक्ट चॉइस कहा है, वह अपने हस्बैंड के बारे में बात कर रही हैं. उन्होंने लिखा है कि मेरे मम्मी पापा की चॉइस आनंद है मेरे लिए परफेक्ट हैं.
Sonam Kapoor ने पोस्ट में लिखा कि पापा: आपकी बेटी सब कुछ नोटिस करती हैं कि आप अपनी पत्नी का हाथ किस प्रकार पकड़ते हो या उनके कंधे पर हाथ किस तरह रखते हो. आपकी बेटी देखती है
कि आप उन्हें सुन रहे हो या नहीं, जब आपकी पत्नी बात कर रही होती है. वह यह भी देखती है कि जब आप फोन देख रहे होते हो, तब दुनिया को इग्नोर कर रहे होते हो. आपकी बेटी आपको देखकर सीखती है कि वह कैसे बात करें.
नोट में Sonam Kapoor ने अपने पिता अनिल कपूर की भी तारीफ की है. उन्होंने अपने पिता को एक परफेक्ट हस्बैंड बताया है और अपनी मां को राइट चॉइस करने के लिए क्रेडिट दिया है.
वह कहती हैं, ‘इसी के वजह से मैंने और रिया कपूर ने आनंद आहूजा और करण बुलानी का चुना है, क्योंकि हमारी मां ने सही सुना किया था. मैं इसके लिए मम्मी को श्रेय देती हूं.’
आपको बता दें Sonam Kapoor ने आनंद आहूजा से 2018 में शादी की थी. उन्हें एक खूबसूरत बेटा भी हुआ है, उन्होंने उसका नाम वायु कपूर आहूजा रखा है.