HomeमनोरंजनSushant Singh Rajput की मौत के बाद सदमे में थे Amit Sadh,...

Sushant Singh Rajput की मौत के बाद सदमे में थे Amit Sadh, खुलासा करते हुई कहा – 4 बार की सुसाइड की कोशिश …

Sushant Singh Rajput की मौत के बाद सदमे में थे Amit Sadh, खुलासा करते हुई कहा – 4 बार की सुसाइड की कोशिश …

OFFICE DESK :- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत ने सभी को शॉक दे दिया था. साल 2020 काफी दुखद था. इस साल में हमने कई बड़े स्टार्स को खोया था.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सभी की तरह ही उनके को-स्टार रहे Amit Sadh को भी सदमा लगा था. सुशांत के सुसाइड ने अमित साध के माइंडसेट पर बुरा प्रभाव डाला था. Amit Sadh ने अब खुलासा किया कि वे 4 बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं.

बेहद टैलेंटेड Amit Sadh एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कहना चाहते थे, ये जानकर यकीनन फैंस को शॉक लगेगा. उस वक्त अमित साध का माइंडसेट बदलने में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मदद की थी.

चेतन भगत के पॉडकास्ट में Amit Sadh ने ये शॉकिंग खुलासे किए हैं. साथ ही एक्टर ने अपने अजीज दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी रिएक्ट किया

इस लिए इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे अमित साध?

Amit Sadh से इंडस्ट्री छोड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा- चिढ़ गया था मैं. बड़ी मुश्किल है ये इंडस्ट्री. मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थी और हमेशा रहेगी.

ये कभी पुराना होगा ही नहीं. सुशांत की मौत से 3-4 महीने पहले मैंने किसी ऐसे शख्स से बात की जो सुशांत को जानता था. उससे सुशांत का नंबर मांगा. मैंने कहा- मैं सुशांत से बात करूंगा. लेकिन सुशांत का कोई नंबर नहीं था. उस शख्स ने मुझे बताया कि सुशांत ने खुद को पूरी तरह से लोगों से दूर कर लिया और उसका नंबर भी बदल गया था.

”फिर मैंने सोचा कि सुशांत के घर चला जाऊं. पर उस शख्स ने ऐसा करने से मना किया तो मैंने सुशांत को फॉलो नहीं किया. मेरे दिल में सुशांत से न मिल पाने का गिल्ट है.

चाहे हम दोनों बेस्टफ्रेंड नहीं थे पर मेरे दिल में सुशांत और राजकुमार राव के लिए बेशुमार प्यार है. मुझे बहुत गुस्सा आता है जब कोई उन दोनों के बारे में गलत बात करता है.” मालूम हो, Amit Sadh ने सुशांत और राजकुमार राव संग फिल्म ‘काई पो चे’ में काम किया था.

स्मृति ईरानी ने बदला माइंडसेट

अमित ने बताया जब वे डिप्रेस्ड थे तो स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की थी. उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कैसे उन्हें मालूम पड़ा कि मैं मुसीबत में हूं. मुझे उनका फोन आया था, वो मेरी बहन की तरह हैं.

उन्होंने मुझसे बात की, 6 घंटे तक हमारी बात हुई. मैंने कहा- ‘मैं इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता. मैं जाऊंगा और पहाड़ों में रहूंगा.’ Amit Sadhको फिर स्मृति ईरानी ने समझाया. अभी भी स्मृति अक्सर अमित साध को फोन कर उनका हाल लेती हैं.

अमित ने की थी सुसाइड की कोशिश

बता दें कि चेतन भगत के पॉडकास्ट में Amit Sadh ने बताया कि वो अतीत में 4 बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं. उस समय उनकी उम्र 16 और 18 के बीच होगी.

अमित को अपने इसी एक्सपीरियंस की वजह से मालूम है कि सुसाइड करने वाले शख्स का कैसा माइंडसेट होता है. अमित खुद को स्ट्रॉन्ग मानते हैं. उनकी लाइफ अब काफी बदल गई और अच्छी चल रही है.

Amit Sadh के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर फिल्म काई पो चे, गोल्ड, बरोत हाउस, ऑपरेशन परिंदे जैसी मूवीज में दिखे हैं. वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं.

जिन सीरीज में उन्होंने काम किया है उनमें ब्रीद, जीत और जिद, अवरोध शामिल हैं. उनकी सीरीज ब्रीद को काफी पसंद किया गया. इसके लिए एक्टर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments