Homeमनोरंजन‘दृष्यम’ की दीवानगी ने फिर गाड़े झंडे, अब हॉलीवुड, कोरिया और चीन...

‘दृष्यम’ की दीवानगी ने फिर गाड़े झंडे, अब हॉलीवुड, कोरिया और चीन में भी बनेगा इसका रीमेक…

‘दृष्यम’ की दीवानगी ने फिर गाड़े झंडे, अब हॉलीवुड, कोरिया और चीन में भी बनेगा इसका रीमेक…

OFFICE DESK : मोहनलाल की ‘दृश्यम’ अब अंतर्राष्ट्रीय फिल्म बन चुकी है। अजय देवगनऔर तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। अब ‘दृश्यम की फ्रेंचाइजी देश के बाहर अपना दमखम दिखाने जा रही है।

बहुत जल्द साउथ कोरिया में फिल्म का रीमेक बनाया जाएगा। ये किसी इंडियन मूवी के लिए काफी सम्मान की बात ह कि उनकी किसी फिल्म को इस स्तर की पहचान मिली है। खबर आई है कि दृश्यम’ मूवी फ्रैंचाइजी का साउथ कोरियाई लैंगुएज में इसका ऑफिशियल रीमेक बनना अब तय हो चुका है। इस बात का एलान फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया।

इस रीमेक के लिए इंडियन प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के एक्स स्थानीय कोरियन प्रमुख जे चोई के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने हामी भरी है। इसके साथ इसमें ‘पैरासाइट’ एक्टर सोंग कांग-हो और डायरेक्टर किम जी-वून ने कोरियाई रीमेक के लिए अपनी पार्टनरशिप की है।

फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मैं काफी एक्साइटेड हूं कि दृश्यम’ फ्रेंचाइजी को कोरियन में बनाया जा रहा है। ये पहली हिन्दी फिल्म है

जो कि कोरियन में बनने जा रही है। इस मूवी से हिन्दी सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर एक मजबूत पहचान मिलेगी। हालांकि पिछले कई सालों से हम कोरियाई मूवीज से इन्सपायर हुए हैं, और अब वो भी हमारी एक मूवी से इन्सपायर हुए हैं। इंडियन फिल्म ब्रादरी के लिए इससे बड़ी और क्या अचीवमेन्ट हो सकती है।’

इस मौके पर जे चोई ने भी एक्साइटेड होते हुए कहा कि, ‘हम कोरियाई सिनेमा की ओरिजनल्टी को बरकरार रखते हुए एक व्यापक रूप से सफल हिंदी फिल्म का रीमेक बनाने पर काफी रोमांचित हैं।

कोरिया और भारत के बीच पहले प्रमुख को-प्रोड्यूस के रूप में इस रीमेक की ज्यादा इम्पॉर्टेन्स है। हमारी साझेदारी के जरिए से हम इंडियन और कोरियाई दोनों सिनेमा के बेस्ट को पर्दे पर उतारने और एक मीनिंगफुल रीमेक बनाने में एवेल होंगे जो कि मूल फिल्म की ही तरह शानदार रहे।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: