HomeBREAKING NEWSThe Kerala Story : ISIS ने इस Theatre के मालिक को दी...

The Kerala Story : ISIS ने इस Theatre के मालिक को दी धमकी, फिल्म द केरला स्टोरी दिखाए जाने पर …

The Kerala Story : ISIS ने इस Theatre के मालिक को दी धमकी, फिल्म द केरला स्टोरी दिखाए जाने पर …

OFFICE DESK : रिलीज के पहले विवादों में घिरी निर्माता विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) की फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) ने अब तक करीब 225 करोड़ रुपए की कमाई कर लिया है.

दुनिया के तमाम देशों में इसका प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन कई जगहों पर विरोध हुआ और फिल्म के शो नहीं होने दिए गए. हाल ही में मॉरीशस (Mauritius) से एक मामला सामने आया है.

मॉरीशस (Mauritius) में जिस थिएटर (Theatre) में फिल्म दिखाई जा रही है, वहां दुनिया भर में आतंकी गतिविधियों को लिए प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने ई-मेल (E-Mail) भेजकर धमकी दी है. मेल में कह गया है कि अगर फिल्म का प्रदर्शन रोका नहीं गया, तो वह थिएटर को बम धमाके से उड़ा देंगे.

तो लगा देंगे बम

इस बीच विपुल शाह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. फिल्म को लेकर तनाव भी है और इस वजह से इसके निर्देशक सुदीप्तो सेन की तबीयत हाल में बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं एक व्यक्ति ने गुस्से में फिल्म की लीड की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) के पर्सनल कॉन्टेक्स नंबर को इंस्टाग्राम पर डाल दिया. इसके बाद अदा को कई लोगों ने बहुत बुरा-भला कहा.

इस बीच मॉरीशस (Mauritius) के थिएटर ने आईएसआईएस द्वार भेजा गया ई-मेल विपुश शाह को फॉरवर्ड किया है. इस पत्र में धमकी दी गई है कि कल एमसिने (Mcine) को हम नष्ट कर देंगे. हम इस सिनेमाहॉल (Cimena Hall) में बम लगाने वाले हैं और सबको कल अच्छी फिल्म दिखाएंगे. शुक्रवार (Friday) को जब द केरल स्टोरी (The Kerala Story) थिएटर में चलेगी तो एमसिने में बम लगेगा.

साजिश का शिकार लड़कियां

वास्तव में ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की अब पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आईएसआईएस गैर-मुस्लिम (Non-Muslim) लड़कियों को अपने चंगुल में फंसा कर उनका धर्म बदलवाता है. फिर उनका आतंकी के रूप में इस्तेमाल करता है या फिर उन्हें सेक्स गुलाम (Sex Slave) बना देता है.

द केरल स्टोरी (The Kerala Story) में इस राज्य की तीन लड़कियों की कहानी है. निर्माता ने रिलीज से पहले दावा किया था कि बीते कुछ साल में केरल की 32 हजार लड़कियां आईएसआईएस की साजिश का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि कई लोग निर्माता की बात से असहमत हैं और इस फिल्म को प्रोपगंडा कह रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments