HomeमनोरंजनRakhi Sawant का दिखा नया अवतार, Black Dress में दुबई की सड़कों...

Rakhi Sawant का दिखा नया अवतार, Black Dress में दुबई की सड़कों पर किया डांस, देखें VIDEO…

Rakhi Sawant का दिखा नया अवतार, Black Dress में दुबई की सड़कों पर किया डांस, देखें VIDEO…

OFFICE DESK : ऐसा कोई समय नहीं जब Rakhi Sawant सोशल मीडिया से दूर हों. एक्ट्रेस हर समय किसी न किसी तरीके से अपने फैंस को एंटरटेन करते रहती हैं.

अब देखिए ना Dubai की सड़कों पर भी उन्होंने अपनी अदाओं से सभी को घायल कर दिया. Rakhi Sawant ने हाल ही में एक रील Instagram में अपलोड की है.

जिसमें वह Black Dress में बेहद स्टनिंग लग रही हैं, एक्ट्रेस फिल्म कहो ना प्यार है के गाने में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में खास बात यह है कि Rakhi Sawant अकेली नहीं है बल्कि उनके साथ कोई और भी डांस करता हुआ नजर आ रहा है.

Black Dress में Rakhi Sawant ने किया डांस

Rakhi Sawant एक गाने पर डांस करती हुई दिखाइए दी है, खास बात यह है कि गाने की वर्ल्डिंग उनकी लाइफ पर बिल्कुल सटीक बैठती हुई नजर आ रही है. Rakhi ने (वहां क्या प्यार मिलेगा चमन का फूल खिलेगा जिसे दिल ढूंढ रहा है क्या वह दिलदार मिलेगा….)

लाइन पर डांस मूव्स करी इससे एक बार तो यह समझ आ गई Rakhi Sawant Aadil को पीछे छोड़कर अपनी Life में आगे बढ़ने के साथ-साथ अपनी लाइफ में कुछ और भी तलाश रही हैं, देखने वाली भारतीय की राखी की तलाश कब पूरी होती है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट भी आ रहे है. कुछ लोग Rakhi से यह सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने नया जीवन साथी मिल गया है तो कुछ उनकी हंसी भी उड़ा रहे हैं.

देखें Rakhi Sawant के डांस का वीडियो :- 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments