Neha -Rohanpreet : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत फोटोज देख यूजर्स ने उठाए सवाल, बोले क्या इनके रिश्ते में आ गई दरार?
ENTERTAINMENT : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस खास दिन पर उनके साथ उनका परिवार और करीबी लोग नजर आए। नेहा ने अपनी बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन फोटोज को देखने के बाद यूजर्स ने कई तरह के सवाल उठाए।
नेहा ने फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में बताया कि उन्होंने अपना बर्थडे अपने परिवार के साथ मनाया। लेकिन सिंगर के इस बर्थडे बैश में उनके पति रोहनप्रीत सिंह दिखाई नहीं दिए। इतना ही नहीं रोहनप्रीत ने अपनी लेडी लव को बर्थडे भी विश नहीं किया।
इन सबके बाद फैंस को चिंता सताने लगी। अब वे तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। नेहा ने जो फोटोज शेयर की है, उनमें वे अपने माता-पिता और करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे मनाती नजर आ रही हैं।