HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बावरी ने शो को लेकर चौकाने...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बावरी ने शो को लेकर चौकाने वाला किया खुलासा, प्रोजेक्ट हेड पर भी लगाए गंभीर आरोप

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बावरी ने शो को लेकर चौकाने वाला किया खुलासा, प्रोजेक्ट हेड पर भी लगाए गंभीर आरोप

OFFICE DESK : Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने मनोरंजन के लिए जितनी तारीफ हासिल की है अब उतना ही show से जुड़ी विवादित बातें सामने आ रही हैं. Show की बावरी याने की मोनिका भदौरिया ने कई बड़े खुलासे एक इंटरव्यू के किए हैं. आइए बताते है क्या कहा है उन्होंने.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के कई कलाकार एक एक कर मेकर्स पर आरोप लगा रहे हैं. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित कुमार मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के हाथों सेट पर हुए शोषण पर भी लोगों ने बेबाकी से बोला. इन सभी ने पैसे से लेकर गंदा व्यवहार और मेकर्स पर यौन शौषण जैसे आरोप भी लगाए हैं. इसके बाद और भी कई आरोप इन सभी पर लगाए गए, जिस पर अभी भी विवाद गहराया हुआ है.

मोनिका ने प्रोजेक्ट हेड पर लगाए आरोप

एक इंटरव्यू में मोनिका भदौरिया से पूछा गया कि उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के पीछे प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी का नाम होने का दावा किया. एक्ट्रेस ने कहा है कि रमानी बहुत खराब हैं और उन्हें नहीं लगता कि कोई अन्य प्रोजेक्ट हेड ऐसा हो सकता है जो व्यवहार में इतना बुरा हो. मोनिका का कहना है कि कलाकार गलत भी हो सकते हैं

और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम भी गलत हो सकती है. एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया कि सोहेल इतना गंदा व्यवहार करते हैं कि कभी-कभी तो नौबत मारपीट तक आ जाती है. मोनिका ने कलाकार का नाम लेने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि रमानी अभी भी प्रोजेक्ट हेड हैं जबकि कलाकार पहले ही शो छोड़ चुका है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments