Homeमनोरंजननवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर Film टीकू वेड्स शेरू की रिलीजिंग डेट आई सामने,...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर Film टीकू वेड्स शेरू की रिलीजिंग डेट आई सामने, Kangna ने शेयर किया पोस्टर….

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर Film टीकू वेड्स शेरू की रिलीजिंग डेट आई सामने, Kangna ने शेयर किया पोस्टर…

इंटरनेटमेंट डेस्क : नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर Film टीकू वेड्स शेरू जल्दी ही आप OTT पर देख सकेंगे. खास बात यह है की इस फिल्म को किसी और ने नहीं बल्कि Kangna Ranaut ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने Film को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। Film में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर नजर आने वाली हैं.

टीकू वेड्स शेरू के इस नए पोस्टर को शेयर करने के साथ ही Kangna ने Film के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जानकारी दी है. Film 23 जून 2023 को रिलीज होगी जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

दो सनकी दीवानों की है कहानी

Film दो सनकी दीवानों की है, जो प्यार के साथ life में बहुत कुछ करना चाहते हैं. दिनों बहुत ही रोमांटिक किरदारों की कहानी है, जो बॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहते हैं.

हालांकि, इनके बीच काफी सारा ड्रामा और हंगामा होता है, पर क्‍या ये जोड़ी आखिर तक बनी रहेगी. Film में खूब सारी मस्ती मजाक और इमोशन नजर आएगा. इस Film की एक और खास बात है कि उसमे 49 साल के नवाज की हीरोइन 21 साल की अवनीत कौर बनी हैं. अब देखना है इस जोड़ी का लोगों को कितनी पसंद आती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: