Google search engine
Homeलाइफ स्टाइलPriyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ भरी उड़ान, शेयर की क्लास...

Priyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ भरी उड़ान, शेयर की क्लास फोटो…

Priyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ भरी उड़ान, शेयर की क्लास फोटो…

OFFICE DESK :- Priyanka Chopra आए दिन सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करते रहती हैं. उनकी अधिकांश फोटो Beby Malti के साथ होती है

18 दिसंबर 2022 को Priyanka ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर Malti के साथ एक मनमोहक तस्वीर साझा की है, जिसमें लंबी उड़ान भरते हुए नजर आ रही हैं.

तस्वीर में मां-बेटी की जोड़ी को फ्लाइट में बैठे और खिड़की से बाहर निहारते देखा जा सकता है. तस्वीर को शेयर करते हुए बिंदास मां ने लिखा, “ये हम चले….” इस फोटो को देख माना जा रहा है

कि प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. वह क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए कहीं जा रही हैं, कुछ ऐसा भी कह रहे हैं कि वह बेटी के साथ अपने हस्बैंड के लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारी में लगी हुई है.

Baby का यह पहला क्रिसमस सेलिब्रेशन होगा, जिसके लिए कई सारी सरप्राइस भी होंगी. ग्लोबल आइकॉन प्रियंका को ब्लैक स्वेटर और ब्लैक पैंट पहने देखा जा सकता है.

उन्होंने अपने लुक को एक ब्लैक कलर की बीनी, गोल्डन हूप्स और चश्मे के साथ पूरा किया था. वहीं, उनकी बेटी मालती ग्रे कलर के स्वेटर और जींस के साथ काफी प्यारी लग रही थीं.

आपको बता दें, अभी तक Priyanka ने malti का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. लेकिन वह आए दिन वह Baby की झलक लोगों को दिखाती हैं. इसके पहले हाल ही में प्रियंका ने एक फोटो अपलोड की थी,

जिसमें मालती प्रियंका की गोदी में बैठी हुई है, और वह एक मैगजीन देख रही है. इस फैशन मैगजीन को देखते हुए बच्ची को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह भी अपनी मम्मी की तरह आगे चल कर ब्यूटी कॉन्शियस रहेंगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments