Google search engine
Homeराजनीतिगुजरात में “आया राम-गया राम” की राजनीति तेज,कांग्रेस छोड़ने वाले हिमांशु व्यास...

गुजरात में “आया राम-गया राम” की राजनीति तेज,कांग्रेस छोड़ने वाले हिमांशु व्यास BJP में शामिल,अमित शाह से की मुलाकात….

गुजरात में “आया राम-गया राम” की राजनीति तेज,कांग्रेस छोड़ने वाले हिमांशु व्यास BJP में शामिल,अमित शाह से की मुलाकात

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के गरमाते ही आया राम-गया राम की राजनीति तेज हो गई है|कांग्रेस को आज तगड़ा झटका लगा है|

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेसी नेता हिमांशु व्यास ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि उनकी बात कांग्रेस में सुनी नहीं जाती है।हिमांशु व्यास ने दावा किया कि गुजरात में बीजेपी जीत रही है।

गुजरात कांग्रेस सचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद हिमांशु व्यास ने चंद घंटे बाद बीजेपी ज्वाइन कर ली | बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है |

इस दौरान गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया | अब उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे काफी समय से महसूस हो रहा था कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कम्यूनिकेशन में फेल रहा. हाईकमान तक पार्टी के नेता हमें पहुंचने नहीं देते |

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नए लोग नेता बन गए और जिन्होंने जिंदगी भर काम किया उन्हें कुछ नहीं मिला. हमारी अंतर आत्मा ने आवाज दी कि इस्तीफा दो और फिर मैंने बीजेपी नेताओं से बात की. फिर आज मैंने सीआर पाटिल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुआ.

 

उन्होंने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि,कांग्रेस में हमारी बात नहीं सुनी जाती है और दिल्ली में राहुल गांधी से मिलना मुश्किल रहता है. कांग्रेस में लीडरशिप और संगठन में कम्युनिकेशन नहीं है.

जो लोग जिंदगी देकर पार्टी के लिए काम करते हैं उनकी उपोयिगिता कम हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी जीत रही है और फिर से सरकार बनने वाली है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments