3 साल के बाद बेटी मालती के साथ पहली बार भारत आने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया में स्टोरी शेयर कर दिखाया अपना एक्साइटमेंट …
OFFICE DESK :- एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी जोनस के साथ करीब 3 साल के बाद पहली बार अपने घर भारत लौट रही हैं. घर लौटने को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड है.
प्रियंका ने फैंस के साथ अपना एक्साइटमेंट को बांटा है. सोशल मीडिया पर सामने आए फोटोज में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बोर्डिंग पास की झलक देखी जा सकती है.

बता दें कि बोर्डिंग पास की फोटो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा लिखती हैं कि आखिरकार घर जा रही हूं, करीब 3 साल के बाद. कोविड महामारी के बाद प्रियंका चोपड़ा की यह पहली भारत यात्रा होने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले प्रियंका अप्रैल में घर लौटने वाली थीं.

पहले अप्रैल में आने वाली थीं प्रिंयका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘उनका दिमाग हर रात छुट्टियों पर चला जाता है, लेकिन वह भारत वापस जाने के लिए मर रही हैं. भारत के हर राज्य की अपनी लेखनी और बोली है,
जिसका अर्थ अलग शब्द, कपड़े, पहनावा, खाना और छुट्टियां है. भारत में हर एक बॉर्डर क्रॉस करना एक नए देश में जाने जैसा है. हर बार जब भी घर वापस जाती हूं. मैं निश्चित करती हूं कि कुछ समय छुट्टियों और घूमने के लिए निकाल सकूं.’
बता दें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 के दिसंबर में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी किया था. कपल ने इसी साल 2022 में सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को जन्म दिया है.
कोविड महामारी के दौरान प्रियंका और निक जोनस लॉस एंजलिस के घर में रहते थे. कोरोना केस के घटते मामलों के बाद प्रियंका ने काम-आदि के चलते अपने ट्रैवल्स वापस शुरू किए थे.