महाराष्ट्रीयन मुलगी बनीं Nora Fatehi, फैंस का आया दिल, Video में देखिए एक्ट्रेस का नया रूप …
OFFICE DESK :- झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10) को जज कर रही नोरा फतेही (Nora Fatehi) हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है,
फिर चाहे उनके ड्रेसिंग सेंस हो या फिर उनके कॉमेंट्स या फिर उनका डांस नोरा शो में काफी हाईलाइट होती हैं. कंटेंट कंटेस्टेंट्स के साथ इस शो को देखने वाले लोग Nora Fatehi के हर हर मूव का इंतजार करते रहते हैं.

हाल ही में नोरा का एक नया वीडियो आया है, जिसमें वह एक खूबसूरत महराष्ट्रियन साड़ी पहनी हुई है. Nora Fatehi को साड़ी में देखकर आप भी उनके बड़े फैन बन जाएंगे,
इस ड्रेसअप में डोरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बोल्ड ब्लाउज के साथ लिए गए इस गेटअप की हाइलाइट नोरा की महराष्ट्रियन नथ है, जो उनपर बेहद अच्छी लग रही है.
शो में Nora Fatehi आए दिन खुद को अलग-अलग तरह से प्रेजेंट करते हैं. इसके पहले वह अधिकांश बोल्ड और वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती थी. वहीं उन्होंने कई बार वन पीस भी वियर किया है. बात चाहे जो भी हो वह जो भी पहने उन पर वह भी खास दिखाई देता है
नोरा फतेही (Nora Fatehi) के इस लुक का वैसे तो हर एंगल खूबसूरत है और कहीं कोई कमी नजर नहीं आ रही है, लेकिन जिस चीज ने लोगों को सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित किया है,
वो नोरा की महराष्ट्रियन नथ है. Nora Fatehi ने एक बेहद सेक्सी, ब्लिंगी और ट्रांसपेरेंट-सा ब्लाउज पहना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद सबका ध्यान नोरा की गोल्डन महाराष्ट्रियन नथ पर है. जिसने उनके लुक को और निखार दिया है.