IIFA Awards शो में Ranveer Singh करेंगे परफॉर्म, कई एक्टर्स होंगे शामिल, कही ये बात …
OFFICE DESK :- IIFA Awards इस बार काफी खास होने वाला है. इसमें एक नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स परफॉर्म करते नजर आएंगे. इसकी खास बात यह है की इसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी स्पेशल परफार्मेंस देंगे, जिसकी तैयारी में वह लग गए हैं.

दुबई में अगले साल इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) 23वें अवॉर्ड्स शो होगा. इसे अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित किया आएगा. अवॉर्ड्स और वीकेंड फंक्शन 10 और 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा. यूएई में यह सेरेमनी दूसरी बार होने जा रही है
बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) यस आइलैंड के ब्रांड एम्बेसडर हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है की IIFA सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. “मैं एक बार फिर IIFA में अपने परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटेड हूं, जो यादगार होने वाला है, क्योंकि मैं घर से दूर अपने दूसरे घर यस आइलैंड में परफॉर्मेंस दूंगा.”
इस बार IIFA अवॉर्ड्स अबू धामी के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय और मिराल के साझा प्रयास से पूरा कराया जाएगा. इवेंट में बॉलीवुड से सलमान खान, वरुण धवन, करन जौहर और कृति सेनन समेत कई इंडियन सेलेब्स इस शानदार शाम का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे हैं. सेरेमनी के टिकट बिकने शुरू हो गए हैं, जिन्हें एतिहाद अरेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.