भारत करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से बाहर, अमेरिका का बड़ा फैसला
OFFICE DESK :- अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने भारत को अपनी करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से बाहर कर दिया है। भारत पिछले दो सालों से अमेरिका की करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट में था।
भारत के अलावा अमेरिका ने इटली, मैक्सिको, थाईलैंड और वियतनाम को भी इस सूची से बाहर कर दिया है। इन देशों के साथ ही अमेरिका ने शुक्रवार को भारत को अपने प्रमुख व्यापारिक साझेदारों की मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया। ट्रेजरी विभाग ने कांग्रेस को दी गई
अपनी द्विवार्षिक रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया। गौरतलब है कि किसी देश की फॉरेन एक्सचेंज पॉलिसी पर संदेह होने पर अमेरिका उसे निगरानी सूची में डाल देता है।
US removes India from its Currency Monitoring List
Read @ANI Story | https://t.co/dEGbHKddR8#US #India #CurrencyMonitoringList #Currency pic.twitter.com/CT3y6niPc7
— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2022