Google search engine
Homeजरा हटकेIra Khan ने कर ली बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare के साथ सगाई, ‘पापा...

Ira Khan ने कर ली बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare के साथ सगाई, ‘पापा कहते हैं’ गाने पर जमकर थिरके पापा Aamir Khan …

Ira Khan ने कर ली बॉयफ्रेंड Nupur Shikhare के साथ सगाई, ‘पापा कहते हैं’ गाने पर जमकर थिरके पापा Aamir Khan …

OFFICE DESK :- बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) भले ही फिल्मों से दुर हैं, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.

वहीं, अब खान परिवार से एक अच्छी खबर आ रही है. इरा खान (Ira Khan) ने कल अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई की है. इस खास मौके पर और शानदार बनाने में पापा आमिर खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी.

इरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ फोटो और वीडियो अस्कर शेयर करती रहती हैं.

इरा खान (Ira Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई कर लिया है. सगाई के कुछ फोटोज इरा खान ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

लुक को लेकर हुए ट्रोल

बेटी की सगाई में आमिर खान (Aamir Khan) एकदम सिंपल लुक में दिखाई दिए. सफेद दाढ़ी और बालों में आमिर काफी हैंडसम दिख रहे थे. उन्होंने व्हाइट कलर का पठानी सूट पहना था.

अब इरा की सगाई का ये इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. जहां कई फैंस आमिर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो उनकी उम्र को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.

57 साल के आमिर ने शानदार पार्टी होस्ट की. फिर जैसे ही उनका गाना पापा कहते हैं प्ले किया गया, आमिर ने भाई मंसूर को भी डांस में शामिल कर लिया. आमिर ने गाने से अपने फेमस स्टेप्स भी किए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल ड्रेस बाकी मेहमानों के साथ खड़ीं इरा भी पापा को चीयर कर रही हैं.

नेटिजन्स आमिर खान (Aamir Khan) के इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आमिर खान पहचाने नहीं जा रहे हैं’. एक और ने लिखा- ‘एक सेकंड के लिए मैं आमिर पहचान नहीं पाया’.

इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यहां तक ​​पूछ लिया कि ‘ ये सच में आमिर खान है?’ वहीं, एक यूजर ने आमिर की तारीफ करते हुए कहा- ‘आमिर ने अपने व्हाइट बालों को गर्व के साथ अपनाया है. डाई ट्रेंड से बाहर हैं एक्टर’.

बता दें कि इरा खान आमिर और उनकी पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. इरा ने कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में नूपुर शिखारे से सगाई की. इस मौके पर वो स्ट्रेपलेस रेड गाउन में बहुत ही प्यारी लग रही थीं.

सगाई में रीना दत्ता के अलावा आमिर खान की दूसरी एक्स पत्नी किरण राव भी पहुंची थीं. पार्टी में आमिर और किरण के बेटे आजाद राव खान भी नजर आए. इसके अलावा इस खास मौके पर आमिर की बहन निकहत खान, इमरान खान भी शामिल हुए थे.

इरा खान (Ira Khan) और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) साल 2020 से नुपुर को डेट कर रही हैं. नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं.

दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है. बॉलीवुड में कदम रखे बिना ही इरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. स्टार किड सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments