Homeजरा हटकेअभिनेत्री ऋचा चड्डा की गिरफ्तारी कभी भी......

अभिनेत्री ऋचा चड्डा की गिरफ्तारी कभी भी……

अभिनेत्री ऋचा चड्डा की गिरफ्तारी कभी भी……

भोपाल। एक्ट्रेस ऋचा चड्डा (Richa Chadha) के गलवान को लेकर किए गए ट्वीट पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. मिश्रा ने कहा है

कि ऋचा के खिलाफ शिकायत मिली है. इसकी जांच करने के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, ”अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने सेना को लेकर जो बयान दिया है,

उन्होंने देश के राष्ट्र भक्तों को आहत किया है. ऋचा जी, वह सेना है सिनेमा नहीं. कभी माइनस 30 डिग्री, 45 डिग्री में रहकर तो देखो. कभी लू के थपेड़ों के बीच 45 डिग्री तापमान में काम करके तो देखो,

सेना का श्रम और बलिदान समझ में आ आएगा. रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है. वह सेना है सिनेमा नहीं कि मुंह उठाया और कुछ भी बोल दिया. सेना का सम्मान करना सीखें ऋचा 

साथ ही गृहमंत्री ने यह भी कहा कि ऋचा चड्डा के बयान से राष्ट्र भक्तों को पीड़ा पहुंची है. वैसे भी अभिनेत्री ऋचा के टुकड़े-टुकड़े वाली मानसिकता जग जाहिर है.

बिटिया श्रद्धा वॉल्कर के 35 टुकड़े कर दिए गए, मगर उनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला. लेकिन जहां देश और सेना के खिलाफ बोलना हो तो सबसे आगे वह ही दिखाई देती हैं. सही कहा गया है-

जैसा ‘खाएं अन्न-वैसा हो मन’. जिन लोगों की संगत में वह हैं, तो उनकी मानसिकता तो टुकड़े-टुकड़े वाली ही रहनी है. अनुपम खेर ने भी ऋचा चड्ढा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,

”देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है. और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना… इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: