Homeजरा हटकेजावेद बहा रहे पसीना धंधुका विधानसभा में प्रभार क्षेत्र रानपुर कस्बे में...

जावेद बहा रहे पसीना धंधुका विधानसभा में प्रभार क्षेत्र रानपुर कस्बे में डोर टू डोर जनसंपर्क में झोंक रहे पूरी ताकत स्टार प्रचारक की भूमिका में आ रहे नजर……

जावेद बहा रहे पसीना धंधुका विधानसभा में प्रभार क्षेत्र रानपुर कस्बे में डोर टू डोर जनसंपर्क में झोंक रहे पूरी ताकत स्टार प्रचारक की भूमिका में आ रहे नजर

गुजरात :- रानपुर-धंधुका विधानसभा के रानपुर के पोलिंग बूथों और व्यवसायिक क्षेत्र सब्जी मार्केट और मुख्य सड़कों पर रानपुर की स्थानीय कांग्रेस कमेटी के साथ जावेद निकल रहे डोर टू डोर जनसंपर्क करने,कांग्रेस प्रत्याशी हरपाल सिंह चूडासना के लिऐ माँग रहे वोट।

जावेद ने जारी चुनाव प्रचार की जानकारी देते हुऐ बताया उन्हें चुनाव प्रचार और विधानसभा पोलिंग बूथ प्रभारी के रूप में धंधुका विधानसभा के रानपुर कस्बे की जिम्मेदारी भारतीय युवा कांग्रेस ने सौपी है

मिली जिम्मेदारी का निर्वहन करने रानपुर में पूरी ताकत झोक दी गयी है यहाँ से गूजरात युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह चूडासना को पार्टी ने टिकट दी है

युवा चेहरे को देख क्षेत्र की जनता भी हरपाल के पक्ष में वोट करने पूरा मन बना ली है जावेद ने बताया जहाँ भी जा रहे हैं वहाँ गुजरात में 27 साल के कूशासन के खिलाफ मतदान करने और छत्तीसगढ़ की तरह गुजरात में भी कांग्रेस की सरकार बनाने तथा गुजरात को फर्जी गोदी माडल से निकाल कर असल विकास की ओर ले जाने कर रहे हैं लोगों से अपील,मतदाताओं में भी कांग्रेस के प्रति दिख रहा है !

उत्साह गुजरात के मतदाता भी कह रहे हैं छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल जैसे मुख्यमंत्री की है गुजरात को भी सख्त जरूरत है,वहीं गौधन योजना की गूँज गुजरात में भी दिखाई पड़ रही है

गुजरात के लोग यह भी कह रहे गौमाता की ऐसी सेवा देश में कहीं नहीं होती जैसी सेवा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के बनने के बाद देखी जा रही गुजरात के मतदाता भी कर रहे हैं

भुपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ राम वनगमन पथ और माता कौशल्या के धाम की है गुजरात में बडी चर्चा है वहीं छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर देश में सबसे कम होने को सूशासन की निशानी बता रहे गुजरातवासी ।

जावेद खान
राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय युवा कांग्रेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: