Homeजरा हटकेGunjan Sinha और Tejas Verma के नाम हुआ Jhalak Dikhhla Jaa 10...

Gunjan Sinha और Tejas Verma के नाम हुआ Jhalak Dikhhla Jaa 10 का खिताब, 8 साल की उम्र में हासील की बड़ी जीत …

Gunjan Sinha और Tejas Verma के नाम हुआ Jhalak Dikhhla Jaa 10 का खिताब, 8 साल की उम्र में हासील की बड़ी जीत …

OFFICE DESK :- Jhalak Dikhhla Jaa 10 का खिताब Gunjan Sinha और Tejas Verma ने अपने नाम कर लिया है. Gunjan Sinha इस शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट थी.

उनकी उम्र केवल 8 साल है. इस उम्र में गुंजन ने इस शो को अपने नाम कर एक बड़ी जीत हासील की है. इस सीजन में इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसके कारण जजेस का खूब प्यार भी मिला. फिनाले में Varun Dhawan और Kriti Sanon भी शामिल हुए थे.

Jhalak Dikhhla Jaa 10 का सफर बेहद खूबसूरत रहा. एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट ने शो की शान बढ़ाई. शो की फाइनलिस्ट में रुबीना दिलैक, Gunjan Sinha, फैसल शेख, गश्मीर महाजनी,

निशांत भट्ट और सृति झा शामिल रही. इन सब को पछाड़ते हुए Gunjan Sinha ने शो में जीत हासील किया है. करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने दोनों लिटिल चैंपियन को शो का विनर घोषित किया

बता दें लिटिल चैंपियन की प्राइज मनी के तौर पर 20 लाख रुपये मिला है. असम के गुवाहाटी की रहने वाली Gunjan Sinha का जन्म 8 मई 2014 में हुआ. अपने डांस टेलेंट की वजह से ही गुंजन छोटी उम्र में ही मशहूर हो गई हैं. इससे पहले भी वह कई डांस शो में हिस्सा ले चुकी हैं.

इससे पहले गुंजन ने डांस दीवाने सीजन 3 में हिस्सा लिया था. गुंजन जबरदस्त डांस करती हैं. गुंजन सिन्हा हिप हॉट, वाकिंग और बॉलीवुड जैसे डांस फॉर्म में काफी माहिर हैं. गुंजन को म्यूजिक वीडियो काली शर्ट वालिया में भी देखा गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: