Gunjan Sinha और Tejas Verma के नाम हुआ Jhalak Dikhhla Jaa 10 का खिताब, 8 साल की उम्र में हासील की बड़ी जीत …
OFFICE DESK :- Jhalak Dikhhla Jaa 10 का खिताब Gunjan Sinha और Tejas Verma ने अपने नाम कर लिया है. Gunjan Sinha इस शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट थी.
उनकी उम्र केवल 8 साल है. इस उम्र में गुंजन ने इस शो को अपने नाम कर एक बड़ी जीत हासील की है. इस सीजन में इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसके कारण जजेस का खूब प्यार भी मिला. फिनाले में Varun Dhawan और Kriti Sanon भी शामिल हुए थे.