HBD Yami Gautam : A Thursday में यामी ने निभाया था काफी दमदार रोल, घबराने लगी थीं नौकरानी …
OFFICE DESK :- बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. ‘ए थर्सडे’ (A Thursday), काबिल (Kabil) और जुनूनियत (Junooniyat) जैसे फिल्मों में एक्ट्रेस ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. फिल्म ‘ए थर्सडे’ (A Thursday) में यामी ने काफी दमदार रोल निभाया है. फिल्म में यामी के रोल को क्रिटिक्स की भी तारीफ मिली थी.
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म देखने के बाद उनकी नौकरानी काफी घबरा गई थीं. बता दें कि इस थ्रिलर में यामी के साथ अतुल कुलकर्णी, नेहा धूपिया (Neha dhupiya), डिंपल कपाड़िया (dimpal kpadiya) और करणवीर शर्मा भी नजर आए हैं.
फिल्म में निभाया था टीचर का किरदार
बता दें कि ‘ए थर्सडे’ (A Thursday) में यामी ने एक टीचर की भूमिका निभाई थी, जिसने स्कूल में 16 बच्चों को बंधक बना रखा था. फिल्म में यह भी दिखाया गया है
कि कैसे उनका कैरेक्टर अपनी ही नौकरानी और ड्राइवर को बंदी बना लेता है. फिल्म में पहली बार यामी इतने थ्रिलर रोल में दिखाई दी थीं. यामी ने बताया था कि उनके रोल से उनकी नौकरानी को डरा दिया था.
पति ने नौकरानी को डराया था
यामी गौतम (Yami Gautam) ने बताया कि उनके निर्देशक-पति आदित्य धर (Aditya Dhar) ने मजाक में उनकी नौकरानी को चेतावनी दे दी थी. उन्होंने उससे कहा था कि ‘मैं उन्हें उसी तरह बंधक बना सकती हूं, जैसे उन्होंने फिल्म में किया था.
डर से कांपती हुई हेल्पर यामी के पास गई और उनसे कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले गलती से घर का शीशा तोड़ दिया था और उसे उम्मीद है कि यामी उसके साथ वैसा व्यवहार नहीं करेगी, जैसा उसने फिल्म में नौकरानी के साथ किया था.’ जिसके बाद एक्ट्रेस और उनके पति काफी हंसे थे.
10 साल पूरे कर चुकी हैं एक्ट्रेस
यामी गौतम (Yami Gautam) ने मनोरंजन में 10 साल पूरे कर लिए हैं. ‘विक्की डोनर’ के साथ शुरू हुए इस सफर में, वे कुछ सफल और असफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
यामी ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों जैसे ‘दसवीं’, ‘ए थर्सडे’ और ‘बाला’ में दमदार रोल निभाए हैं. अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल के साथ नजर आएंगी. दर्शकों ने पहली फिल्म को काफी पसंद किया था, लोगों को दूसरी फिल्म से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं.