Video : Latest Looks के लिए Urfi Javed ने खुद को किया ट्रोल, कहा- चीथड़े लपेटने थे, लपेट लिए …
OFFICE DESK :- अपने एक्सपेरिमेंटल लुक्स और हर बार कुछ नया, कुछ अतरंगी ट्राई करने के चक्कर में एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) कुछ ऐसा पहन लेती है,
जिसके बाद वो ट्रोल हो जाती हैं. हाल ही में एक रेस्टोरेंट के बाहर निकलते समय उर्फी जावेद (Urfi Javed) स्पॉट हुईं हैं. इस दौरान उन्होंने जो ड्रेस पहन रखा था वो किसी के समझ नहीं आया.
शायद ये लूक खुद एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को भी अच्छा नहीं लगा, यही कारण है कि Urfi ने मीडिया के सामने अपने इस आउटफिट को खुद ही ट्रोल कर दिया. उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सभी के सामने अपने ही लुक का मजाक उड़ाया हैं.
अतरंगी अंदाज में घर से निकलीं Urfi
उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हें काम से ज्यादा उनके अतरंगी फैशन सेंस के लिए पहचाना जाता है. उर्फी कुछ समय पहले, देर रात को एक बेहद बोल्ड आउटफिट में घर से निकलीं. इस आउटफिट की शुरुआत और इसका अंत, दोनों ही फैन्स को नहीं समझ आ रहा था.
उर्फी ने एक हाफ ब्रा पहनी हुई थी और ड्रेस में एक बड़ा सा कट भी था. उर्फी की इस शॉर्ट ड्रेस के साथ पैर में एक तरफ स्टॉकिंग था और दूसरे तरफ नहीं, वैसे ही जैसे एक तरफ फुल स्लीव थी और दूसरी तरफ बिल्कुल नहीं
खुद का ही उड़ाया मजाक, बोलीं- मैं चीथड़े लपेटकर…
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने इस आउटफिट का खुद ही मजाक उड़ा दिया. उर्फी से जब पैपराजी ने पूछा कि उन्होंने क्या पहना है और वो अपने लुक के बारे में क्या बताना चाहती हैं, तो उर्फी ने खुद को ट्रोल करते हुए कहा- ‘हमेशा की तरह, बस कुछ न कुछ चीथड़े लपेटने थे, लपेट लिए…’
बता दें कि इन दिनों उर्फी जावेद (Urfi Javed) MTV के शो Splitsvilla के 14वें सीजन में नजर आ रही हैं. इसके पहले उन्हें Bigg Boss Ott पर भी देखा गया है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अरंगी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.