Google search engine
Homeजरा हटकेघायल हुए Jubin Nautiyal, टूटी हड्डी-पसली …

घायल हुए Jubin Nautiyal, टूटी हड्डी-पसली …

घायल हुए Jubin Nautiyal, टूटी हड्डी-पसली …

OFFICE DESK :- सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. गुरुवार को जुबिन नौटियाल अपने घर के सीढ़ियों से गिर गए हैं. सिंगर को गंभीर चोटें आई हैं. मीडिया के मुताबीक जुबिन नौटियाल की कोहनी टूट गई हैं.

बता दें कि कोहनी टूटने के अलावा Jubin Nautiyal के सिर, पसलियों और माथे पर भी चोट लगी है. इस हादसे के बाद जुबिन नौटियाल को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिंगर Jubin Nautiyal का नया गाना ‘तू सामने आए’ हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को जुबिन ने सिंगर योहानी के साथ गाया है. गुरुवार को नौटियाल और योहानी साथ गाने के लॉन्च पर देखा गया था.

इसके बाद ही उन्हें चोट लगी. वहीं, इस एक्सीडेंट के चलते सिंगर को अपने दाएं हाथ का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा. उन्हें डॉक्टरों ने दांए हाथ का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है.

फैंस कर रहे दुआएं

गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने अपनी आवाज के दम पर लोगों के दिलों अपनी जगह बनाई है. “रातां लंबियां,” “लुट गए,”

“हमनवा मेरे,” और “तुझे कितने चाहने लगे हम,” “तुम ही आना,” “बेवफा तेरा मौसम चेहरा” जैसे इंटरनेशनल हिट के साथ लोग उन्हें वीडियो में देखना भी पसंद करते हैं. ऐसे में उनके फैंस उन्हें चार्टबस्टर्स परफॉर्म करते और जल्द ही अपनी आवाज से जादू बिखेरने देने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments