आलिया और रणबीर के लिए लक्की है 8 नंबर, आलिया ने शेयर की Baby Raha को मिली रजाई की तस्वीर…
OFFICE DESK :- बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया इन दिनों मां बनने का सुख ले रहीं है. इसकी कुछ झलकें वह अपने फैंस के साथ भी शायर करती हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी को मिला एक तोहफा फोटो के जरिए शेयर किया है, जिसमें उनका लक्की नंबर 8 लिखा है. आइए जानते हैं क्या है वह तोहफा.
आलिया ने बेटी ‘राहा’ का चेहरा अभी तक नहीं दिखाया लेकिन उनसे जुड़ी कई फोटो शेयर करती हैं. 2 दिसंबर 2022 को आलिया ने अपनी दोस्त अनीता श्रॉफ अदजानिया से मिले खूबसूरत तोहफे की एक झलक शेयर की.
आलिया ने इस प्यारे गिफ्ट की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इन तस्वीरों में हम एक प्यारी सी रजाई देख सकते हैं, जिस पर एक कैट के साथ-साथ ‘राहा’ भी लिखा है. इसके साथ ही इस पर 8 भी लिखा था.
आप जानते होंगे कि आलिया और रणबीर नंबर 8 को अपने लिए बेहद खास मानते हैं. यह बात उनकी फ्रेंड को भी पता है यही कारण है की उन्होंने रजाई में बेटी के नाम से साथ उनका लक्की नंबर भी बनवा दिया.
आलिया की फ्रेंड ने एक और रजाई भी गिफ्ट की है, जिसमें आलिया और रणबीर लिखा था. यह दोनो रजाई दिखने में बेहद सुंदर हैं.
आलिया की आने वाली फिल्में
आलिया जल्द ही, हॉलीवुड डेब्यू करने वाली है जिसमें हार्ट ऑफ स्टोन के शामिल है. नेटफ्लिक्स फिल्म में गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी हैं.
आलिया करण जौहर की अगली निर्देशित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आएंगी. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी और रणवीर सिंह भी हैं यह अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में लगने वाली है.