Google search engine
Homeजरा हटकेहाथों में हाथ डाले नजर आए Hrithik Roshan और Saba Azad, फाइटर...

हाथों में हाथ डाले नजर आए Hrithik Roshan और Saba Azad, फाइटर की शूटिंग से फ्री होकर एक्ट्रेस से मिलने पहुंचे एक्टर …

हाथों में हाथ डाले नजर आए Hrithik Roshan और Saba Azad, फाइटर की शूटिंग से फ्री होकर एक्ट्रेस से मिलने पहुंचे एक्टर …

OFFICE DESK :- Hrithik Roshan और Saba Azad इन दिनों रोमांस में डूबे हैं. कई दफा दोनो लव बर्ड्स साथ में टाइम स्पेंड करते भी नजर आए.

अपनी शूटिंग शेड्यूल को खत्म करने के बाद Hrithik माया नगरी मुंबई पहुंचते ही अपनी Saba Azad के साथ टाइम बिताते नजर आए.

दोनों ने हाथों में हाथ थामे बिना किसी की परवाह करे साथ में डेट की. बता दें कि फाइटर की शूटिंग से फ्री लौटते ही वह सबा से मिलने पहुंच गए.

Hrithik Roshan और Saba Azad को साथ में देख पेंपराजी ने तुरंत ही कैमरे में कैप्चर किया. दोनों ने डेट के लिए कैजुअल आउटफिट कैरी किया था. Hrithik ने सफेद पैंट के साथ एक स्वेटशर्ट पहनी थी, जबकी Saba ने जॉगर्स की के साथ नीले रंग की क्रॉप टॉप पहन रखी थी. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं.

बीते कुछ दिनों पहले इस लव बर्ड्स को लेकर यह भी खबर सामने आई थी, कि दोनों एक फ्लैट में साथ में रहने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं Hrithik अपने बिजी शेड्यूल को और बिजी करते हुए फाइटर की शूटिंग में निकल पड़े.

एक सूत्र ने खुलासा किया, Hrithik Roshan और Saba Azad दोनों अपने काम पर ध्यान देने में व्यस्त हैं. Saba ‘रॉकेट बॉयज 2’ और ‘फ्रंट पेज’ में काम कर रही हैं. वहीं Hrithik असम में ‘फाइटर’ की शूटिंग कर रहे हैं.

बाद में, Hrithik ने भी ट्विटर पर अफवाहों को खारिज करते हुए लिखा, ‘इसमें कोई सच्चाई नहीं है. एक पब्लिक फिगर के रूप में मैं समझता हूं कि मैं जिज्ञासा के दायरे में रहूंगा, लेकिन यह सबसे अच्छा है कि हम गलत सूचनाओं को दूर रखें, खासकर हमारे रिपोर्टर्स, जो एक जिम्मेदार काम कर रहे हैं.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments