Pathan की रिलीज के पहले Shahrukh Khan ने लगाई मां वैष्णो देवी को अर्जी, एक्टर को देख फैंस हुए खुश …
OFFICE DESK :- फिल्म Pathan की रिलीज के पहले एक्टर Shahrukh Khan ने मां वैष्णो देवी के पास अर्जी लगाई है. वह फिल्म के रिलीज के पहले देवी के दर्शन करने पहुंचे थे.
शाहरूख के साथ जबरदस्त सिक्योरिटी भी देखने को मिली, वहीं फैंस अपने एक्टर को सामने देखकर काफी क्रेजी नजर आ रहे थे.
Shahrukh Khan को रविवार को कटरा में देखा गया है. सिक्योरिटी के साथ Shahrukh वैष्णो देवी पहुंचे. यहां उनके साथ कुछ दोस्त भी थे. शाहरुख ने ऊपर मां वैष्णो देवी के भवन में पहुंचकर देवी की पूजा अर्चना की.
इस बीच उन्होंने जगह-जगह रुककर अपने फैंस से मुलाकात भी की है. शाहरुख ने चेहरे पर मास्क लगाया था, जिससे लोग उन्हें पहचान न पाएं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर में दर्शन करने के बाद शाहरुख खान आज मुंबई वापस लौट आएंगे.
बता दें कि Shahrukh Khan मुस्लिम होने के बाद भी सभी धर्म को मानते हैं. उन्होंने एक हिंदू लड़की से शादी कर इस बात को साबित कर दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि उनके घर में एक तरफ कुरान रखी है तो दूसरी तरफ हिंदू धर्म ग्रंथ गीता भी रखी हुई है.