Google search engine
Homeजरा हटकेगोपी बहू ने चुपचाप रचाई शादी, जानिए क्या है Devoleena Bhattacharjee की...

गोपी बहू ने चुपचाप रचाई शादी, जानिए क्या है Devoleena Bhattacharjee की सिक्रेट शादी का राज …

गोपी बहू ने चुपचाप रचाई शादी, जानिए क्या है Devoleena Bhattacharjee की सिक्रेट शादी का राज …

OFFICE DESK : टीवी सीरियल की संस्कारी गोपी बहू यानी Devoleena Bhattacharjee बहुत छुपीरुस्तम निकलीं. वैसे तो एक्टर हर बातों को सोशल मीडिया में शेयर करती हैं

लेकिन शादी को बड़े ही गुपचुप तरीके के कर लिया, लेकिन अब शादी की फोटो वायरल हो रही है. सालों तक चलने वाली ब्वायफ्रेंड के साथ डेट की भी किसी को भनक नहीं लगी. आइए जानें क्या है मामला.

Not Vishal Singh, but Devoleena Bhattacharjee is married to THIS man, see pics of her husband

गोपी बहू याने की Devoleena Bhattacharjee ने शहनवाज शेख से शादी रचाई है. शहनवाज एक्ट्रेस के जिम ट्रेनर रहे हैं. दोनों करीब तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, अब दोनों ने शादी कर ली है. दोनों के रिलेशन के बारे में बहुत ज्यादा लोगो को नही पता था

शहनवाज एक्ट्रेस के जिम ट्रेनर रहे हैं लंबी दोस्ती के बाद दोनो में प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी कर ली है. शादी के बाद एक्टर ने अपनी फोटो पोस्ट की है जिसमे वह दुल्हन के जोड़े में हैं. अगर करियर की बात करें तो सीरियल गोपी बहू की देवोलीना जान हैं. उनकी एक्टिंग और स्टाइल को घरों में बहुत पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया में इस जोड़ी का वीडियो और फोटो काफी वायरल हो रहा है. हल्दी मेहंदी और शादी के बाद अब Devoleena Bhattacharjee और उनके दूल्हे मियां ने हाल ही ‘कंगन खेलने’ की यह रस्म का भी वीडियो वायरल हुआ है जिसमें Devoleena Bhattacharjee ने बाजी मार ली

इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी न्यूली वेड Devoleena Bhattacharjee और शहनवाज पर खूब प्यार उड़ेल रहे हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments