Nora Fatehi ने Jacqueline Fernandez के खिलाफ किया मानहानी का मुकदमा, 21 जनवरी को हो सकती है सुनवाई …
OFFICE DESK :-Nora Fatehi ने Jacqueline Fernandez के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग केस में Jacqueline Fernandez ने गलत तरीके से Nora Fatehi का नाम लिया था,
जिसपर Nora Fatehi ने दिल्ली के एक कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है, इस दौरान और साथ में 15 मीडिया संस्थानों को आरोपी बनाया है.
अभिनेत्री Nora Fatehi की आपराधिक शिकायत पर 21 जनवरी को सुनवाई कर सकती है. इस शिकायत में फतेही ने फर्नांडिस पर ‘ठग’ सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपए के धनशोधन मामले में कथित तौर पर गलत तरीके से उनका नाम घसीटकर उन्हें बदनाम करने उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है.
शिकायत में दावा किया गया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री फर्नांडिस द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं कि फतेही को भी चंद्रशेखर की तरफ से उपहार मिले थे.
इससे पूर्व में Jacqueline Fernandez के वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया में बताया था कि उनकी क्लाइंट ने कभी भी पब्लिक या प्राइवेट मंच पर Nora Fatehi के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है.
उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यवाही के बारे में बात करने से हमेशा परहेज किया है. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मानहानि का मुकदमा किया जायेगा तो इसका जवाब वह भी कानूनी तरीके से देंगे.