Salman Khan की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर लीक, दमदार रोल में नजर आए सल्लू मियां …
OFFICE DESK :- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर लीक हो गया है. फिल्म का टीजर 25 जनवरी को रिलीज होना था,
लेकिन इससे पहले ही टीजर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर शाहरुख खान (Shahrukh Khan’s Pathan) बता दें
कि सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म Pathan में कैमियो रोल किया है. Pathan में दोनों बड़े एक्टर्स को साथ देखना के लिए काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर्स के फैन दोनों को एक साथ स्क्रीन पर दिखाए
जाने पर बेहद एक्साइटेड हैं. फैंस का कहना है कि सलमान खान को ‘पठान’ में देखना एक बहुत ही अच्छा अनुभव है.की पठान के साथ रिलीज होना था. वहीं, सल्लु के फिल्म के टीजर के साथ शाहरुख की Pathan भी ऑनलाइन लीक हो गई है.
Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan teaser .. ❤️#KisiKaBhaiKisiKiJaanTeaser#ShehnaazGill #SalmanKhan #PoojaHegde #Venkatesh #JassiGill@ishehnaaz_gill @BeingSalmanKhan @hegdepooja @VenkyMama @jassiegill pic.twitter.com/UOoEEehKwR
— ★✊ Nιԋαʅ ŜιⒹℕ𝕒𝔞Ż..¹² ¹²🥀❣️🍰 ⋆ 𝕊нⒺⓗ𝕟ยคℝ¥ ⋆ 🍰 (@NihalSidNaazFC) January 25, 2023
वहीं, बात अगर ‘किसी का भाई किसी की जान’ की करें, तो ये फिल्म सलमान खान के प्रोडक्शन हाउथ के बैनर तले बनी है. जिसे फरहाद समजी ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल (Shehnaz Gill), पलक तिवारी और विनाली भटनागर समेत कई लोग है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस सब है.