Google search engine
Homeजरा हटकेमां-बेटी मिलकर चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा.....

मां-बेटी मिलकर चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा…..

 सम्यक नाहटा, अंबाला। हरियाणा के अंबाला कैंट में पुलिस ने मां-बेटियों द्वारा अपने मकान में चलाया जा रहा सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने न्यू दयाल बाग कॉलोनी में रेड कर मां-बेटियों और दलाल के अलावा धंधे में संलिप्त 8 युवतियों को मौके से पकड़ा है।

हालांकि, कार्रवाई के दौरान एक महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू दयाल बाग में न्यू मैरी गोल्ड स्कूल के पास महिला अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर

बाहर से 8 से 10 युवतियों को बुला अपने मकानों में सेक्स रैकेट चलाती हैं। महेश नगर थाना में SHO रामपाल की शिकायत पर मां और उसकी 2 बेटियों व दलाल को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने HC जसबीर सिंह, सुरक्षा एजेंट अमरजीत व हेड कॉन्स्टेबल दलेल सिंह को बोगस ग्राहक बना 500-500 रुपए देकर भेजा। तीनों पुलिस कर्मचारी मां बेटी के अलग-अलग मकान में गए और युवती की डिमांड की।

जब आरोपियों ने युवती उपलब्ध कराई तो SHO ने अपने नंबर पर मिस कॉल मिलने पर तुरंत रेड की। पुलिस ने DSP अनिल कुमार और महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह की अगुवाई में तुरंत रेड की।

इस दौरान आरोपी मां-बेटी के अलावा पंजाब के गांव सोहड़ा, हिमाचल के सोलन, नेपाल की 3, यूपी के गांव मिर्जापुर की 2 और अंबाला कैंट की एक महिला व सेक्टर-7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा को काबू किया।

पुलिस के मुताबिक, न्यू दयाल बाग निवासी महिला उसकी दोनों बेटियां सेक्टर-7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा के साथ मिलकर यह धंधा चला रही थी। महिला की एक बेटी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गई,

लेकिन पुलिस आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने न्यू दयाल बाग निवासी मां-बेटी व सेक्टर-7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा को नामजद करते हुए धारा 3, 4, 5, 6 अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 व धारा 370 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments