बिली जीन किंग कप पर स्विट्जरलैंड का कब्जा, ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की धमाकेदार जीत…
स्पोर्ट्स डेस्क : बेलिंडा बेनसिच के शानदार प्रदर्शन की बदौल स्विट्जरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बिली जीन किंग कप का खिताब हासिल कर लिया.
ओलंपिक की एकल स्वर्ण पदक विजेता बेनसिच ने ऑस्ट्रेलिया की अल्जा टोमलजानोविच को 6-2, 6-1 से हराकर स्विट्जरलैंड को 2-0 से अजेय बढ़त दिलाई.
पहली बार विजेता बना स्विट्जरलैंड
बिली जीन किंग कप में एकल मैच में स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन ने ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म सैंडर्स को 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित किया था. स्विट्जरलैंड ने इससे पहले कभी यह टूर्नामेंट नहीं जीता था जिसे पूर्व में फेड कप के नाम से जाना जाता था. वह 1998 और पिछले वर्ष फाइनल में हार गया था.