FIFA World Cup के उद्घाटन समारोह में शामिल होने कतर पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, भारतीय समुदाय से भी करेंगे संवाद…
दोहा (कतर)। अरब मुल्क कतर की राजधानी दोहा में अब सें चंद घंटे बाद फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का उद्घाटन समारोह शुरू होने वाला है. समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कर रहे हैं.
कतर में सपत्नीक पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एयरपोर्ट पर कतर के राज्यमंत्री शेख फहद बिन फैजल अल-थानी ने स्वागत किया. उपराष्ट्रपति अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाने के साथ कतर में कार्यरत भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद करेंगे.
उपराष्ट्रपति के दोहा पहुंचने पर कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने खुशी जताते हुए कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति फीफा विश्व कप के उद्घाटन कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कतर पहुंचे हैं. यह एक ऐतिहासिक क्षण है, और भारत और कतर के बीच बहुत करीबी संबंधों को दर्शाता है.