IND vs BAN वनडे सीरीज का पहला मैच कल, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI…
OFFICE DESK : न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के दौर पर हैं. यहां टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है,
जिसकी शुरूआत 4 दिसंबर से होने वाली है. इस श्रंख्ला में रोहित शर्मा एंड कंपनी बड़ी जीत दर्ज करने से उतरेगी. वहीं बांग्लादेश भारत को हराकर यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
रोहित, कोहली और राहुल की हो रही वापसी
रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेलने उतरेगी. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस सीरीज से रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली की वापसी हो रही है. इन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया था.
लिटन करेंगे बांग्लादेश टीम की कप्तानी
बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल जांघ की चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
वह बांग्लादेश के लिए वनडे में 15वें कप्तान बनेंगे. आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने भारत के खिलाफ ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन.