भारतीय रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली ने विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाएं अपने करियर का 50 वां वन डे शतक, शतकों के मामले में निकले सचिन से भी आगे
कोहली 108 गेंद में 106 रन बनाकर खेल रहे हैं
42 ओवर में इंडिया 303 रन एक विकेट के नुकसान पर
विराट कोहली 113 गेंद में 117 रन बनाकर आउट
विश्व कप सेमी फाइनल के मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 का टारगेट
हाईएस्ट स्कोर
🔹 विराट कोहली – 117
🔹 श्रेयस अय्यर – 105
🔹 शुभ्मन गिल – 80
🔹 रोहित शर्मा – 47
🔹 केएल राहुल – 39