भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने हाथ क्या पकड़ा लिया मच गया बवाल, अभिनेत्री ने फिर दिया ऐसा कड़ा जवाब
नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दक्षिण भारत की अभिनेत्री पूनम कौर का हाथ पकड़ते ही बवाल मच गया. एक तरफ सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल होने लगी,
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता चाचा नेहरू का नाम लेकर तंज कसने लगे. इस दो तरफा हमले का न केवल पूनम ने बल्कि कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने कराया जवाब दिया.
राहुल गांधी के साथ शनिवार को अभिनेत्री पूनम कौर पदयात्रा में शामिल हुए. इस पर कर्नाटक बीजेपी की नेता प्रीति गांधी ने राहुल गांधी की ऐक्ट्रेस पूनम कौर का हाथ पकड़े तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए!’ प्रीति गांधी के इस पोस्ट के साथ ही वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया.
पूनम ने प्रीति को दिया करारा जवाब
पूनम कौर ने प्रीति गांधी का जवाब देते हुए लिखा कि आप अपमान कर रही हैं, याद रखें प्रधानमंत्री नारी शक्ति के बारे में बात करते हैं. मैं फिसल गई और लगभग गिरने ही वाली थी, इस पर सर (राहुल गांधी) ने मेरा हाथ पकड़ लिया. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के लिए ‘थैंक यू सर’ लिखा.
This is absolutely demeaning of you , remember prime minister spoke about #narishakti – I almost slipped and toppled that’s how sir held my hand . https://t.co/keIyMEeqr6
— पूनम कौर ❤️ poonam kaur (@poonamkaurlal) October 29, 2022
सुप्रिया ने बताया इलाज की जरूरत
पूनम कौर के बाद जवाब देने की बारी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की थी. उन्होंने लिखा, ‘हां, वह अपने परदादा के नक्शे कदम पर चल रहे हैं-
और हमारे इस महान देश को एकजुट कर रहे हैं. इसके अलावा, आपके बचपन के दुख गहरे हैं और आपके बीमार दिमाग का सबूत हैं. आपको इलाज की जरूरत है.’
कुछ तो शर्म करो, या बेच खाई तुमने
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने प्रीति गांधी के ट्वीट पर लिखा, ‘शर्म की बात ये है एक ‘महिला’ है..’ वहीं महिला कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज नत्ताशा शर्मा ने लिखा, ‘तुम औरत हो कर इतना कैसे गिर जाती हो… तुमसे ज्यादा नीच और गिरा हुआ मैंने तो आज तक नहीं देखा… कुछ तो शर्म करो तुम या फिर बेच खाई है…?’
जानिए कौन हैं पूनम कौर
पूनम कौर तमिल और तेलुगु फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हैदराबाद में जन्मीं पूनम ने पढ़ाई खत्म करने के बाद 2006 में डायरेक्टर तेजा की फिल्म ओका विचित्रम साइन की.
इसी साल उन्हें एक और फिल्म मायाजालम में काम मिल गया, और पूनम का करियर चल निकला. पूनम फिल्मों के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं. वो कांग्रेस पार्टी की मेंबर होने के साथ ही तेलंगाना की राजनीति में काफी एक्टिव हैं.