HomeUncategorizedनगरनार क्षेत्र में बहेगी विकास की बयार, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने...

नगरनार क्षेत्र में बहेगी विकास की बयार, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 1 करोड़ 46 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया….

नगरनार क्षेत्र में बहेगी विकास की बयार, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 1 करोड़ 46 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

जगदलपुर / नगरनार :- विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार क्षेत्र में 1 करोड़ 46 लाख 92 हजार रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय (सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत धनपूंजी में 17 लाख 54 हजार ,चोकावाडा में 42 लाख 08 हजार कस्तूरी में 41 लाख 04 हजार रुपए भेजापदर में 18 लाख 26 हजार उपनपाल में 16 लाख रुपए एवं करनपुर में 12 लाख रुपए के माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य,

सी सी सड़क निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण कार्य, पुरातत्व स्थल जीर्णोद्धार कार्य,व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, उचित मूल्य दुकान निर्माण सह गोदाम निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया

ग्राम पंचायत धनपूंजी में सी सी सड़क निर्माण जानकीराम बाड़ी से आम बगीचा तक 6 लाख 34 हजार,सी सी सड़क निर्माण एन एच से सुंदर घर तक 150 मीटर 1.5 मीटर पुलिया लागत 5 लाख 20 हजार रुपए,

दंतेश्वरी मात गुड़ी जीर्णोद्धार 3 लाख ,महामाई माता गुड़ी जीर्णोद्धार 3 लाख रुपए,ग्राम पंचायत चोकावाडा में सी सी सड़क सह नाली निर्माण आवासपारा बुटिराम घर से सुखराम घर तक 212 मीटर 8 लाख 87 हजार रुपए,

सी सी सड़क निर्माण आवासपारा ईश्वर घर से राम दुकान तक 9 लाख रुपए, शौचालय निर्माण कार्य लागत 2 लाख 13 हजार रुपए,महामाया देव गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए, पुरातत्व स्थल जीर्णोद्धार कार्य देवड़ा मंदिर 19 लाख 08 हजार रुपए,

ग्राम पंचायत कस्तूरी में व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य 5 दुकान निर्माण कार्य लागत 12 लाख 13 हजार रुपए, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 5 लाख 95 हजार रुपए, शौचालय निर्माण कार्य लागत 2 लाख 13 हजार रुपए,सी सी सड़क निर्माण बेतल चर्च से झण्डीगुडी तक 250 मीटर लागत 8 लाख 83 हजार रुपए,

मावली माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख,कोदई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख,डोडसा माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,गंगादेई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,भेजापदर में भंडारिन गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए, मां तेलगिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,

प्रा शा से चंपा तालाब तक 250 मीटर सीसी सड़क 7 लाख 85 हजार रुपए,चर्च से माता गुड़ी तक 45 मीटर सी सी सड़क निर्माण 1 लाख 41 हजार रुपए,ग्राम पंचायत उपनपाल में कोदई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,तेलगिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए, उचित मूल्य की दुकान निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए,

ग्राम पंचायत करनपुर में सुकलि माता गुड़ी रामपाल जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,भैरव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए,परदेशिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए, ठकुराइन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत की गई माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है

एवं आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है इस हेतु बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं जिला खनिज न्यास निधि से राशि स्वीकृत की गई है

इसके अलावा ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए सी सी सड़क निर्माण, नाली निर्माण कार्य, सामूदायिक भवन निर्माण, व्यवसायिक परिसर निर्माण,राशन दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य,

मंदिरों का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा की पिछले 15 सालों में भाजपा के शासन में ग्रामीण क्षेत्रों का जो विकास रुका हुआ था हमारी सरकार में अब वह विकास तेज हो गया है उन्होंने ग्रामीणों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विरोध ध्यान रखने का अनुरोध किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय वरिष्ठ नेता एवं मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास,

वरिष्ठ नेता विजय दास, वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सेठिया युवा नेता संजय मसीह, सरपंच धनपूंजी नीलांबर बघेल,उप सरपंच विजय बिसाई,चोकावाडा सरपंच बैधनाथ नाग,

उप सरपंच डमरूधर बघेल,कस्तूरी सरपंच राजेन्द्र बघेल,उप सरपंच देवी सिंह राणा,भेजापदर सरपंच बुधसन कश्यप उपनपाल सरपंच कामिनी नागेश उप सरपंच वासूदेव गोयल करनपुर में मां हिंगलाज माता मंदिर के प्रधान पुजारी लोकनाथ पुजारी,कैलाश ठाकुर समेत पंचायतों के जनप्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: