CM Bhupesh ने Big B को भेजा न्योता CM ने Amitabh को भेजा छत्तीसगढ़ का राज्य गमछा, तोहफा पाकर Bachchan बोले- अरे वाह…
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ सरकार ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को रायपुर आने का न्योता भेजा है. यह आमंत्रण लेकर राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी पहुंचे।
गौरव ने अमिताभ बच्चन से मुंबई में मुलाकात की। बॉलीवुड के बिग बी यानी बच्चन को राज्य के राजनीतिक बिग बी यानी सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया है।
गौरव द्विवेदी जब मुंबई पहुंचे तो अमिताभ अपने टीवी शो केबीसी की शूटिंग में मौजूद थे। स्टूडियो जाकर गौरव द्विवेदी ने अमिताभ से खास मुलाकात की।
उन्होंने अमिताभ बच्चन को छत्तीसगढ़ के राज्य गमछा के रूप में तैयार किया और यहां फिल्म नीति पर चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विचार के साथ ही अमिताभ को राज्य में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही
योजनाओं के बारे में भी बताया गया. यह सुनकर बच्चन ने कहा अरे वाह… बच्चन ने भी राज्य से मिले निमंत्रण को स्वीकार कर लिया और रायपुर (Raipur) जल्द आने की बात कही.
बच्चन ने कहा रायपुर खूबसूरत है
अमिताभ करीब 8 साल पहले रायपुर आए थे। तब केबीसी के स्पेशल शो की शूटिंग यहां के इंडोर स्टेडियम में हुई थी। फिर पहली बार अमिताभ छत्तीसगढ़ पहुंचे। तब अमिताभ बच्चन रायपुर की खूबसूरती से काफी प्रभावित हुए थे।
फिर ट्विटर पर रायपुर की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने करोड़ों प्रशंसकों से रायपुर घूमने के लिए समय निकालने की भी अपील की। उन्होंने ट्वीट किया था- रायपुर…सुंदर और शांतिपूर्ण शहर। घूमने और आनंद लेने के लिए कई जगह हैं। उनसे मिलने के लिए समय निकालें।
8 महीने पहले सलमान खान को भी छत्तीसगढ़ आने का न्योता मिला था। उस दौरान वह अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे थे। तब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की।
छत्तीसगढ़ फिल्म नीति में सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने ही सलमान खान और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच बातचीत की थी।
नई दिल्ली में शूटिंग के दौरान गौरव द्विवेदी ने सलमान खान से एक होटल में मुलाकात की, सलमान खान को छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति के बारे में बताया
और फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन किया। फोन के दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे और यहां सलमान खान ने नमस्कार मुख्यमंत्री जी कहा था