HomeUncategorizedसंपूर्ण भारत वर्ष में अपना कर्तव्य वेदी पर सर्वोत्तम बलिदान दिये वीर...

संपूर्ण भारत वर्ष में अपना कर्तव्य वेदी पर सर्वोत्तम बलिदान दिये वीर शहीद सपूतों के स्मरण में पुलिस ‘स्मृति दिवस’ मनाते हुये उन्हें श्रद्धांजति अर्पित किया गया…..

जगदलपुर :- पुलिस ‘स्मृति दिवस’ की आज के कार्यक्रम में बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचंद जैन कश्यप, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू,

कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा, सेनानी ५वीं वाहिनी छसबल शशिमोहन सिंह, एवं अन्य अधिकारी व बल सदस्यगण उपस्थित रहे।

संपूर्ण भारत वर्ष में अपना कर्तव्य वेदी पर सर्वोत्तम बलिदान दिये वीर शहीद सपूतों के स्मरण में पुलिस ‘स्मृति दिवस’ मनाते हुये उन्हें श्रद्धांजति अर्पित किया गया

ज्ञात होगा कि आज से ६३ वर्ष पूर्व २१ अक्टूबर१९५९ को भारत एवं चीन की सीमा पर कर्तव्य का निर्वहन करते हुये सीआरपीएफ के १० अधिकारी एवं जवानों द्वारा अपने देश के लिए सर्वोच्चतम बलिदान दिया गया जिसके स्मरण में प्रतिवर्ष २१ अक्टूबर को पुलिस ‘स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में ५वीं वाहिनी छसबल परिसर में आज पुलिस ‘स्मृति दिवस’ के कार्यक्रम आयोजित करते हुये वर्ष २०२१-२२ में संपूर्ण भारतवर्ष में कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर किये

२६१ पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी एवं जवानों के स्मरण में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा उनका नाम का वाचन किया जाकर शहीदों को स्मरण किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: