HomeUncategorizedधनतेरस भगवान धन्वन्तरि की पूजा से मिलती है सुख-समृद्धि और आरोग्य, जानिए...

धनतेरस भगवान धन्वन्तरि की पूजा से मिलती है सुख-समृद्धि और आरोग्य, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि……

धनतेरस भगवान धन्वन्तरि की पूजा से मिलती है सुख-समृद्धि और आरोग्य, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि…

OFFICE DESK :- हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व का विशेष महत्व होता है. दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस मनाया जाता है.

त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा का मुहूर्त कब है. इस साल त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अक्टूबर को प्राप्त हो रहा है

और 23 अक्टूबर को प्रदोष काल के प्रारंभ होते ही त्रयोदशी तिथि खत्म हो जा रही है. इस वजह से इस साल धन त्रयोदशी या धनतेरस 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन ही धन्वंतरी जयंती भी मनाई जाएगी.

धनतेरस 2022 पूजा मुहूर्त

22 अक्टूबर को धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 07 बजकर 01 मिनट से रात 08 बजकर 17 मिनट तक है. इस दिन धनतेरस पूजा के लिए आपको करीब सवा घंटे का शुभ समय प्राप्त होगा. इस दिन शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और परिवार की उन्नति होती है.

नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 01:34 PM तक उपरांत हस्त 

वैधृति योग 06:13 PM तक, उसके बाद विष्कुम्भ योग

करण तैतिल 11:31 AM तक, बाद गर 10:21 PM तक, बाद वणिज 

चन्द्रमा कन्या राशि पर संचार करेगा 

धनतेरस तिथि 2022- 23 अक्टूबर , रविवार

धन त्रयोदशी पूजा का शुभ मुहूर्त

शाम 5 बजकर 25 मिनट से शाम 6 बजे तक

प्रदोष काल- शाम 05:39 से 20:14 बजे तक

वृषभ लग्न – शाम 06:51 से 20:47 तक

राहु काल 02:57 PM से 04:20 PM तक

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब प्रभु धन्वंतरि प्रकट हुए थे तब उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है.

इस तिथि को धन्वंतरि जयंती या धन त्रयोदशी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन बर्तन और गहने आदि की खरीदारी करना बेहद शुभ होता है.

क्यों होती है महालक्ष्मी की पूजा ?

कहते हैं कि धनतेरस के दिन धन्वंतरि देव और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती है. इस दिन भगवान कुबेर की पूजा की भी विधान है.

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 11:25 AM – 12:11 PM

चर मुहूर्त – 11:48 AM – 01:14 PM

लाभ मुहूर्त -01:14 PM – 02:40 PM

अमृत काल – 02:40 PM – 04:07 PM

आनन्दादि योग

प्रजापति (धाता) – 11:44 AM सौम्य

सूर्य तुला राशि पर है

चन्द्रमा कन्या राशि पर संचार करेगा (पूरा दिन-रात)

त्रिपुष्कर योग – Nov 02 06:36 AM – Nov 02 11:31 AM

अशुभ काल

राहू – 2:57 PM – 4:20 PM

यम गण्ड – 9:23 AM – 10:46 AM

कुलिक – 12:10 PM – 1:33 PM

दुर्मुहूर्त – 08:50 AM – 09:34 AM, 10:53 PM – 11:44 PM

वर्ज्यम् – 07:31 PM – 09:00 PM

– कार्तिक त्रयोदशी से शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक, पांच दिन पर्यन्त दीपावली महोत्सव जारी रहता है.

– कार्तिकमास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस कहते हैं. इस दिन भगवान धन्वन्तरि की विशेष पूजअर्चना की जाती है.

– धन्वन्तरि की पूजा से आरोग्य और समृधी की प्राप्ति होती है.

– पुराणों में धन्वन्तरि को भगवान विष्णु का अंशावतार भी माना गया है.

– धनवन्तरी के अलावा इस दिन, देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की भी पूजा करने की मान्यता है.

– धनतेरस के दिन कुबेर के अलावा यमदेव को भी दीपदान किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन यमदेव की पूजा करने से घर में असमय मृ्त्यु का भय नहीं रहता है.

– कार्तिक स्नान करके प्रदोष काल में घाट, गौशाला, बावड़ी, कुआं, मंदिर आदि स्थानों पर तीन दिन तक दीपक जलाएं.

धन्वन्तरी पूजा विधि

  • सबसे पहले स्नान करके पूजन सामग्री के साथ पूजा स्थल पर पूर्वाभिमुख (पूर्व दिशा की ओर मुंह करके) आसन लगाकर बैठें.
  • सके बाद नीचे दी गई विधि अनुसार पूजा प्रारंभ करें.
  • नीचे लिखे मंत्र का उच्चारण कर पूजन सामग्री और अपने शरीर पर जल छिड़कें

    ॐ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोअपी वा.

    य: स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाहान्तर: शुचि: 

हाथ में अक्षत, फूल, और जल लेकर पूजा का संकल्प करें. भगवान धनवंतरी की मूर्ती के सामने हाथ में अक्षत, फूल, और गंगाजल लेकर आवाहन करें.

सत्यं च येन निरतं रोगं विधूतं, अन्वेषित च सविधिं आरोग्यमस्य.

गूढं निगूढं औषध्यरूपं, धनवंतरिं च सततं प्रणमामि नित्यं.

इसके बाद भगवान के आवाहन के लिए जल और चावल चढ़ाएं. फिर फल-फूल, गंध, अबीर, गुलाल पुष्प, रोली आदि से विधिवत पूजा करें. अब चांदी के सिक्के की पूजा करें.

धूप, दीप, नैवैद्ध से पूजन करने के बाद निम्न मंत्र का जाप करें- धन्वन्तरी मंत्र “ॐ धन्वंतरये नमः का 108 बार जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से भगवन धनवन्तरी बहुत खुश होते हैं, जिससे धन और वैभव की प्राप्ति होती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: