Google search engine
HomeUncategorizedगांजा तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार : बिना नंबर की बइक समेत...

गांजा तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार : बिना नंबर की बइक समेत 48 हजार का सामान जब्त ; त्योहारों को देखते हुए नाकों पर पुलिस चेकिंग…..

गांजा तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार : बिना नंबर की बइक समेत 48 हजार का सामान जब्त ; त्योहारों को देखते हुए नाकों पर पुलिस चेकिंग…..

धमतरी :- धमतरी जिले की दुगली पुलिस ने शुक्रवार देर रात गांजा तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उनके पास से कुल 48 हजार 450 रुपए का गांजा और बाइक जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है। शनिवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

दिवाली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अवैध गांजा, अवैध शराब तस्करी और अवैध कारोबार की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं।

जिस पर ASP मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन पर SDOP नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में लगातार मुखबिर तंत्र को मजबूत कर निगाह रखी जा रही है।

इसी बीज दुगली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध सिहावा गट्टासिल्ली मार्ग से गांजा लेकर धमतरी की ओर जा रहे हैं।

1.790 किलो गांजा जब्त।
1.790 किलो गांजा जब्त।

इस पर दुगली थाना प्रभारी ने बेथवापथरा फॉरेस्ट नाका पहुंचकर बाइक सवार आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में वे पहले तो टालमटोल करते रहे, लेकिन जब उनकी तलाशी ली गई,

तो उनके पास से 1.790 किलो गांजा जिसकी कीमत 8 हजार 450 रुपए है, बरामद किया गया। पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया। इसके अलावा बिना नंबर की मोटरसाइकिल कीमत 40 हजार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

आरोपियों के नाम सैयद साहिल उर्फ मोंटी (24 वर्ष), अर्जुन उर्फ पोहा यादव (19 वर्ष) और परमानंद उर्फ भुनु साहू (22 वर्ष) है। सभी आरोपी पानी टंकी विंध्यवासिनी वार्ड गड्ढा पारा थाना सिटी कोतवाली धमतरी के रहने वाले हैं।

आरोपियों के खिलाफ थाना दुगली में IPC की धारा 20 (ख) के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सभी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दुगली रमेश साहू, सऊनि देवनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक राजेश चंद्राकर, आरक्षक जगदीश ध्रुव, सेवक रंगारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments