बाप दादा के समय से काबिज जमीन पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दिया जाता है।
कोंडागांव :- लेकिन वन विभाग की मनमानी के कारण डराया धमकाया जा रहा।
वन विभाग द्वारा खर्चा पानी के नाम से डिमांड किया जाता है…
कोंडागांव जिला की ग्राम पंचायत जोबा ग्राम बड़े उसरी निवासी संतु राम कोर्राम पिता गोविंद राम कोर्राम ने बताया कि बापदादा के द्वारा वन भूमि पर लगभग 50 वर्षों से कब्जा करके परिवार के साथ कमाया खाया जा रहा है।
वन अधिकार समिति ने सही पाते हुए वन अधिकार पट्टा प्रदान की जाने की अनुमोदन 15 मार्च 2015 को अनुविभाग स्तर प्रस्तुत किया था। लेकिन वन विभाग कोडागांव के अधिकारियों के द्वारा रवैया के कारण वन अधिकार मान्यता नहीं मिल पा रहा है।
लगभग 2 साल से वन विभाग द्वारा डराया धमकाया जा रह है समय-समय पर अधिकारी खर्चा पानी के नाम से डिमांड करते हैं अब नहीं देने पर और जमीन में फसल लगाए हुए को उखाड़ फेंक नुकसान दिया जा रहा है।
उक्त संबंध में मामला मामला कोर्ट में भी दिया गया है। फिर भी वन विभाग के द्वारा आदिवासियों ग्रामीण को परेशान किया जा रहा है।