हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राहुल के साथ करेंगे प्रचार…
रायपुर। हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शामिल किया है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, वहीं नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. 40 स्टार प्रचारकों की सूची में चुनाव में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्थान दिया गया है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस वर्तमान में विपक्ष की भूमिका मेंहै. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल करते हुए 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी,
वहीं कांग्रेस ने 41.7 फीसदी मतों के साथ 21 सीटें जीती थीं. 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस के पास वीरभद्रसिंह जैसे बड़ा नेता पार्टी के साथ था, लेकिन उनके निधन के साथ कांग्रेस इस बार नेतृत्व संकट से जूझ रही है.