HomeUncategorizedमौत का आखरी पैग ,नशा कम हुआ तो शराब में मिला दिया...

मौत का आखरी पैग ,नशा कम हुआ तो शराब में मिला दिया एसिड….

मौत का आखरी पैग ,नशा कम हुआ तो शराब में मिला दिया एसिड  

इंदौर : शराब में मिलावट कोई नई बात नहीं है|नकली शराब पीने से कई लोगों के मौत के किस्से गाहे -बगाहे सुनाई देते है|नकली शराब की ख़बरें सुर्खिया बनती है|

जबकि उससे ज्यादा मौत के मामले शराब में एसिड मिलाने से हो रहे है|एक शख्स ने ऐसा ही किया नशे में तेजी लाने के लिए उसने अपने पैग में एसिड मिलाया|ऐसे में नशा तो उसके सिर से काफूर हो गया लेकिन मौत गले लग गई|

इंदौर में एक व्यक्ति ने मदहोश होने के लिए शराब में कुछ ऐसा मिश्रण किया,जो जानलेवा साबित हुआ|इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी में रहने वाले राजा राम नाम के व्यक्ति की शराब और एसिड मिक्स करके पीने से मौत हो गई|पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है|

आजाद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि,राजा राम नाम के व्यक्ति ने शराब का नशा किया|नशा नहीं हुआ तो उसने शराब में एसिड डालकर पी लिया|थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ी गई

तो परिजनो ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया| परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजा राम फेरी किया करता था|वो शराब पीने का आदी था|

नशे की हालत में ही उसने शराब में एसिड मिलाकर पी लिया|ऐसे में उसका नशा तो नहीं बढ़ा, बल्कि जान चली गई| फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: