करगिल में जवानों के साथ दीवाली मना रहे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- सेना के जवान ही मेरा परिवार
नई दिल्ली :- देशभर में आज दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को करगिल पहुंच कर भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली का जश्न मना रहे हैं.
इस दौरान सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेना के जवान ही मेरा परिवार हैं और इससे बेहतर दिवाली और कहां हो सकती है.
बता दें कि पीएम मोदी सरहदों पर देश की शुरक्षा में तैनात जवानों की दिवाली को खास बनाते रहे हैं और लगातार 9वीं बार सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे.
पीएम मोदी के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी करगिल पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले 8 बार जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोगों को दिवाली की बधाई दी और खुशी और समृद्धि लाने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं.
प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. मैं आशा करता हूं कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दिवाली मनाएं.’