HomeUncategorizedCORONA के प्रहार से कराह उठी जनता : China में सड़कों पर...

CORONA के प्रहार से कराह उठी जनता : China में सड़कों पर उतरी पब्लिक, ‘स्टेप डाउन CCP’ के लगे नारे, Xi Jinping से मांग रहे इस्तीफा…..

CORONA के प्रहार से कराह उठी जनता : China में सड़कों पर उतरी पब्लिक, ‘स्टेप डाउन CCP’ के लगे नारे, Xi Jinping से मांग रहे इस्तीफा

corona virus infection in china : चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona virus infection) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसे रोकने के लिए चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी को सख्ती से लागू किया है.

शनिवार देर रात शंघाई की सड़कें अचानक ‘स्टेप डाउन सीसीपी’ के नारों से गूंज उठीं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग सरकार की जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

वे चीन सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन के पीछे मुख्य कारण चीन के उरुमकी शहर में एक इमारत में आग लगने से 10 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होना था.

बताया जा रहा है कि, अगर जीरो कोविड नीति नहीं होती तो शायद राहत कार्य में देरी नहीं होती और कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

सरकार ने शिनजियांग शहर से लॉकडाउन हटाया

चीन में सरकार की सख्त जीरो-कोविड नीति का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो उरुमकी शहर की सड़कों पर लोगों को दिखाता है.

ये प्रदर्शनकारी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं कि उन्हें पीसीआर टेस्ट नहीं, आजादी चाहिए. वे शिनजियांग शहर से लॉकडाउन हटाने की मांग कर रहे हैं.

रोजाना कोरोना वायरस के मिल रहे केस

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. 24 नवंबर को चीन में 31,444 नए मामले दर्ज किए गए. दूसरे दिन 32,943 मामले सामने आए और तीसरे दिन यानी शुक्रवार को 35,909 मामले सामने आए.

ट्रैफ़िक जाम

चीन में संक्रमण से मौत के मामले कम आए हैं, फिर भी, देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने वायरस को लेकर सख्त कार्रवाई की है. कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में मिले नंबर के आधार पर जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

35 लाख लोग घर में बंद

स्वास्थ्य अधिकारियों की एक अपील के बाद 35 लाख लोगों को उनके घरों में कैद कर दिया गया है. इन सभी को घर पर ही सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. कई जगहों पर कैंप लगाकर जांच तेज कर दी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments