HomeUncategorizedDrishyam 2 का दशकों को है इंतजार, मेकर्स को चुकानी पड़ी बड़ी...

Drishyam 2 का दशकों को है इंतजार, मेकर्स को चुकानी पड़ी बड़ी रकम …

Drishyam 2 का दशकों को है इंतजार, मेकर्स को चुकानी पड़ी बड़ी रकम…

OFFICE DESK :- तेलेगु में बनी दृश्यम 2 (Drishyam 2) के हिंदी डब वर्जन को गोल्डमाइन्स यूट्यूब चैनल के मालिक मनीष शाह हिंदी वाली दृश्यम 2 से पहले रिलीज करने की तैयारी में थे. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान भी कर दिया था. इस खबर ने अजय देवगन और दृश्यम 2 के मेकर्स को परेशान कर दिया है

इससे फिल्म को खासा नुकसान सहना पड़ता. मेकर्स की मानें तो अगर तेलेगु दृश्यम 2 (Drishyam 2) हिंदी में डब होकर दर्शकों तक पहुंच जाती है, तो फ‍िर हिंदी रीमेक का क्‍या मतलब रह जाता.

बताया जाता है कि जानकारी मिलने बाद हिंदी में बनी दृश्‍मय 2 के निर्माताओं ने मनीष शाह से संपर्क किया और उन्‍हें दृश्‍यम 2 (Drishyam 2) का हिंदी डब रिलीज नहीं करने को कहा जिसके बाद मेकर्स को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी

शाह को इसके लिए 3.5 करोड़ रुपए देने पड़े, लेकिन इस सौदे के बाद अब अजय देवगन की चिंता कम हुई है. दृश्यम वन में अगर अजय की एक्टिंग की बात करें

तो यह देखने लायक थी कहानी का क्लेक्स लोगो को अंत तक बांधे रखा था अब इसी तरह की अपेक्षा पार्ट 2 से भी दर्शकों को है देखने है की कहानी का मोड और एक्टर्स की मेहनत दर्शकों को कितना बांधे रखती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments