100 नग सागौन चिरान ग्रामीणों के साथ वन सुरक्षा समिति ने किया जप्त
बीजापुर / भोपालपटनम :- भोपालपटनम क्षेत्र में चेरपल्ली गांव में वार्ड पंच अनिल वासम के द्वारा सागौन लकड़ी काटने की सूचना गांव के युवकों द्वारा वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को दी,
वन सुरक्षा समिति ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए सागौन लकड़ी अनिल वासम के घर पर पाया जहां 100 नग चिरान उसके घर पर रखा हुआ था, गांव के सभी ग्रामीणों ने और वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मिलकर चिरान को जप्त कर अपने कब्जे में ले लिया
जप्त की गई100 नग सागौन चिरान और वन विभाग को सूचित किया, ग्रामीणों की माने तो अनिल ने कबूल किया कि उसने ही सागौन लकड़ी के चिरान के 100 नग कटवाए हैं
जिस पर सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक गांव में ही बैठक कर वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया ,वन विभाग के कर्मचारी सागौन चिरान को डिपो तक ले जाने हेतु सूचना दिया गया।
इस संबंध में वनमंडलाधिकारी अशोक पटेल को फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन वन मंडल अधिकारी ने पत्रकारों का फोन उठाने से परहेज किया, प्रतीत होता है कि तस्करों के साथ अधिकारी सांठगांठ कर रहे हैं सवाल खड़ा होता है