Ayush Sharma के बर्थडे पर लॉन्च किया गया नई फिल्म ‘AS04’ का टीजर, जानिए कब आ रही फिल्म …
OFFICE DESK :- Salman Khan के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा (Ayush Sharma) जल्द ही नए फिल्म में नजर आने वाले हैं.
आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म का टीजर लॉन्च हो गया है. यह टीजर उनके बर्थडे पर लॉन्च किया गया है. टीजर में आयुष का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म नाम ‘AS04’ है.

सामने आए टीजर की शुरुआत आयुष (Ayush Sharma) से होती है. वह अंधेरे में बैठे गिटार बजाते हुए दिखते हैं. फिर गन लेजर की झलक दिखाई देती हैं.
कई लोग हाथ में गन लिए उन्हें घेरे हुए खड़े हैं. वे लोग आइडेंटिटी बताने के लिए उनका नाम पूछते हैं. फिर आयुष का बोलते हैं कि “पहचान की तो दिक्कत है”. इसके बाद एक गन छिनकर एक्शन दिखाते हुए नजर आते हैं.
फिर गोलियों की बोछारें देखने मिलती हैं. उनका स्क्रीन प्रेजेंस और एटिट्यूड गजब का लगता है. आयुष शर्मा (Ayush Sharma) का इसमें डैशिंग लुक देखने को मिल रहा है.
`वह ब्लैक सूट-पैंट में दिखते हैं. टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक ग्रिपिंग है. टीजर को शेयर करते हुए आयुष ने लिखा कि “बर्थडे पर कुछ एक्शन थ्रिल तो बनता है. आप सबका प्यार ही मेरी पहचान है.”
आयुष शर्मा (Ayush Sharma) आगे लिखते हैं कि “शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद. मैं अपनी चौथी फिल्म ‘एएस04’ प्रस्तुत कर रहा हूं.”
अपने कैप्शन में उन्होंने दिल और चारों तरफ प्यार वाले इमोजी को अपने कैप्शन में शामिल किए. बता दें कि फिल्म को केके राधामोहन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को कात्यान शिवपुरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी.