HomeUncategorizedOTT Release In June : एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है जून...

OTT Release In June : एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है जून का महीना, आ रही हैं Asur 2 से लेकर Bloody Daddy तक कई सीरीज …

OTT Release In June : एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है जून का महीना, आ रही हैं Asur 2 से लेकर Bloody Daddy तक कई सीरीज …

OFFICE DESK : ओटीटी पर लगातार सस्पेंस और थ्रिलर से भरे वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं. कल से जून का महीना शुरू हो जाएगा. जून के महीने में भी कई वेब सीरीज और फिल्मों को रिलीज किया जाना है. चलिए हम आपको जून के महीने में रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं.

असुर 2- जियो सिनेमा (1 जून)

अरशद वारसी और बरुन सोबती की वेब सीरीज ‘असुर सीजन 1’ सुपरहिट रहा था. इसके बाद से ही लोग इसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे थे. कुछ दिन पहले ही दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे फैंस का खूब प्यार मिला. वहीं अब ‘असुर 2’ (Asur 2) 1 जून को रिलीज हो रहा है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

स्कूल ऑफ लाइज- डिज्नी हॉटस्टार प्लस (2 जून)

क्राइम वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए June में निम्रत कौर की ‘स्कूल ऑफ लाइज’ (School Of Lies) वेब सीरीज रिलीज हो रही है. इसे आप 2 जून को डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर देख सकते हैं.

स्कूप- नेटफ्लिक्स ( 2 जून)

करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज ‘स्कूप 2’ (Scoop 2) जून को रिलीज हो रही है. इस वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया कि एक्ट्रेस को रिपोर्टर के खून के इल्जाम में फंसा दिया जाता है. अब वो इससे कैसे बाहर निकलती हैं यही इस वेब सीरीज की कहानी है. ये वेब सीरीज 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है

ब्लड डैडी- जियो सिनेमा (9 जून)

‘फर्जी’ वेब सीरीज के बाद शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ (Bloody Daddy) 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है. इसमें शाहिद जमकर एक्शन करते हुए नजर आए.

द नाइट मैनेजर 2

‘द नाइट मैनेजर’ वेब सीरीज के पहले पार्ट के बाद अब दूसरा पार्ट (The Night Manager 2) भी आपका मनोरंजन करने के लिए जल्द रिलीज हो रहा है. इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर के अलावा शोभिता धूलिपाला है. ये वेब सीरीज 30 जून को डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर रिलीज हो रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments