Chhattisgarh में घूमने की योजना बना रहे हैं? एक नवंबर से खुल जाएगा Achankmar Tiger Reserve

छत्तीसगढ़ में अचानकमार टाइगर रिजर्व जंगल घूमने के शौकीन पर्यटकों की पहली पसंद है। इसलिए हर बार पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर नए-नए प्रयास किए जाते हैं।
पहले पर्यटक सिर्फ कोर जोन का ही मजा लेते थे। लेकिन अब बफर में भी पैदल मार्ग बना दिया गया है। इसकी शुरुआत इसी साल की गई है। पर्यटकों से भी अच्छा फीडबैक मिलने के बाद इसे आगे भी जारी रखा जा रहा है।
प्रबंधन ने कहा कि इस बार 1 नवंबर से कोर जोन के साथ बफर भी खोल दिया जाएगा. सड़कों की मरम्मत के अलावा पर्यटकों के लिए वन विभाग ने 2 नए वाहन भी खरीदे हैं.
इस तरह नए वाहनों में करीब 9 पर्यटक आसानी से बैठ सकते हैं, वहीं प्रबंधन के पास पर्यटकों को टाइगर रिजर्व तक ले जाने के लिए 9 वाहन होने चाहिए।
बताया जा रहा है कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही वाहनों और अन्य सुविधाओं के विस्तार की भी योजना है. हालांकि पहली प्राथमिकता टाइगर रिजर्व को खोलना बताया जा रहा है।